IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Asus किस देश की कंपनी है और Asus कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Asus किस देश की कंपनी है और Asus कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे “Asus किस देश की कंपनी है और Asus कंपनी का मालिक कौन है”।

Asus एक वैश्विक कंप्यूटर हार्डवेयर और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स Brand है, जो दुनिया का नंबर 1 मदरबोर्ड और गेमिंग ब्रांड है, साथ ही एक शीर्ष-तीन उपभोक्ता लैपटॉप विक्रेता है, जो आज और कल के स्मार्ट जीवन के लिए उत्पादों का आविष्कार करने के लिए समर्पित है। क्या आप जानते है की — “Asus किस देश की कंपनी है और Asus कंपनी का मालिक कौन है”।

Asus किस देश की कंपनी है – Asus Kis Desh ki Company Hai

Asus किस देश की कंपनी है

Asus (ASUSTek Computer Inc) कंपनी ताइवान (Taiwan) की एक मल्टीनैशनल कंप्यूटर व फोन हार्डवेयर बनाने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। जिसका मुख्यालय ताइवान के Beitou जिला Taipei में है, जो International स्तर पर Hardware और Technology के रूप में पहुँच चुकी है।

Asus Company की स्थापना 1 April सन 1989 में हुई थी। जब ये Computer के parts जैसे motherboard, Storage space Devise बनाते थे। लेकिन Technology के क्षेत्र में मांग को देखते हुए इन्होंने धीरे-धीरे market में पैर पसारने शुरू किया और फिर Computer के ज्यादातर hardware बनाने लगे,अच्छे response के बाद कंपनी अपने खुद के mobile phone भी बनाने लगी।

इनके smartphones के अच्छे फ़ीचर की वजह से लोगों का भरोसा जीतने में ज्यादा समय नही लगा। लेकिन बाद में Smartphone की market में बढ़ती Competition में ये पीछे रहे गए। और कुछ समय बाद ज्यादातर नई Smartphone का Market में पकड़ हो गया क्योकि नए smartphone सस्ती cost में ज्यादा feature दे रहे थे। वर्ष 2011 के डाटा के अनुसार Asus company का राजस्व 15 बिलियन डॉलर था एवं उस वक्त आसुस कंपनी का प्रतिवर्ष लाभ 565 मिलियन यूएस डॉलर था।

Asus कंपनी का मालिक कौन है – Asus Company ka Malik Koun Hai

आसुस कंपनी की स्थापना 4 दोस्तों ने मिलकर 2 अप्रैल 1989 को की थी जिनका नाम T.H. Tung ,Ted Hsu,Wayne Hsieh,M.T. Liao था। इन्होंने ही Asus कंपनी को बनाया था और शुरुआत में Asus कंपनी के मालिक भी यही चारों थे, उस वक्त Asus कंपनी सिर्फ और सिर्फ Computer के पार्ट्स ही बनाया करते थे खासकर के Motherboard उसके बाद समय के अनुसार वह इस कंपनी में नई-नई चीजें लाते गए और कंपनी का ग्रोथ भी बढ़ता गया।

वर्तमान में Asus कंपनी के चेयरमैन या फिर इस कंपनी के मालिक हम Jonney Shih को कह सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का सबसे अधिक शेयर उन्हीं के पास है एवं वर्तमान में Asus कंपनी के CEO Jerry Shen है।

Asus के Laptop कौन बनाता है

दो मुख्य कंपनियाँ हैं जो ज्यादातर ताइवान में आसुस के लैपटॉप का निर्माण करती हैं; पहली कंपनी ASUSTeK Computer Inc. है जो ज्यादातर गेमिंग और स्लिम लैपटॉप बनाती है जबकि दूसरी कंपनी Pegatron है जो आसुस के लिए 2 इन 1 या टचस्क्रीन लैपटॉप बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है। कभी-कभी वे अपने लैपटॉप की स्क्रीन स्वयं बनाते हैं लेकिन अधिकांश समय वे इसे एलजी और बीओई जैसी अन्य कंपनियों से निर्मित करते हैं।

Asus कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है

Asus कंपनी के जितने भी यूजर्स है उन्हें यही लगता है कि यह कंपनी स्मार्टफोन बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। यह कंपनी बहुत कुछ बनाती है। चलिए जानते है Asus कंपनी और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है।

• Computers
• Laptops
• Desktops
• Tablets
• Notebooks
• Mobile Phones
• Networking Equipment
• Monitors, Projectors
• Graphics Cards
• Optical Storage
• Multimedia Products
• Wearables Servers

Asus के Laptop कहाँ असेंबल किए जाते हैं

Asus के अधिकांश Laptop चीन में असेंबल किए जाते हैं। क्योंकि श्रम लागत और असेंबली लागत अन्य की तुलना में काफी सस्ती है। शंघाई और सूज़ौ चीन के दो प्रमुख शहर हैं जहां उन्होंने न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि उन्हें अन्य देशों में निर्यात करने के लिए भी अपने लैपटॉप को इकट्ठा करने के लिए अपने सभी संयंत्र स्थापित किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी उत्पादन गति बढ़ाने और इसे सस्ता बनाने के लिए ब्राजील और भारत में भी अपने प्लांट बनाए हैं।

FAQs

Asus कंपनी के CEO कौन है?
वर्तमान में Asus कंपनी के CEO Jerry Shen है।

Asus कंपनी की स्थापना किसने किया था?
Asus company की स्थापना 4 लोगों ने मिलकर किया था, T.H. Tung ,Ted Hsu,Wayne Hsieh,M.T. Liao।

Asus कंपनी का मालिक कौन है?
वर्तमान में आसुस कंपनी के सबसे अधिक शेयर होल्डर Jonney Shih ही Asus कंपनी के मालिक है।

Asus कंपनी कहां पर रजिस्टर्ड है?
Asus कंपनी दो दो जगह पर रजिस्टर्ड है प्राथमिक तौर पर Asus company Taiwan Stock Exchange में रजिस्टर्ड है एवं द्वितीय में London Stock Exchange में भी Asus कंपनी रजिस्टर्ड है।

Asus कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Asus company की स्थापना 2 अप्रैल 1989 को हुआ था।

Asus कहां की कंपनी है?
Asus ताइवान की कंपनी है अर्थात Asus का मालिकाना हक ताइवान के पास है एवं इस कंपनी का ज्यादातर लाभ ताइवान को ही होता है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Asus किस देश की कंपनी है और Asus कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment