IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है”। Google Pay का नाम तो हम सब ने सुना ही है, क्यूंकि Google Pay आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के फोन में मौजूद मिलता है। आजके Digital दुनिया में हम सिर्फ़ एक Click पैसे भेज सकते है। आज हम घर बैठे ही मोबाइल में रिचार्ज करने , बिजली बिल जमा करवाने, एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसो ट्रांसफर करने के सभी काम कर सकते है। Online पैसो का लेनदेन के लिए Google Pay सबसे ज्यादा भरोसेमंद App है।

वर्तमान में Google pay भारत के साथ साथ दुनिया के 80 से ज्यादा देश इस ऐप को इस्तेमाल करते है, जिसमे भारत अमेरिका सिंगापुर आस्ट्रेलिया ओर रूस जेसे देश भी Online Payment करने हेतु इस्तेमाल करते है। सबसे बड़ी बात ये है Google Pay जितना इस्तेमाल करना आसान है, उससे कहीं अधिक इसकी Security बहुत ज्यादा Secure है । Google Pay ने बहुत कम समय में करोड़ों ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। इस Article पर आप जानेंगे — Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है।

Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है

Google Pay किस देश की कंपनी है

Google Pay एक Digital Wallet प्लेटफ़ॉर्म और Online Payment प्रणाली है जिसे गूगल द्वारा मोबाइल डिवाइसों में इन-ऐप और टैप-टू-पे खरीदारी की शक्ति के लिए विकसित किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने में सक्षम बनाता है एंड्रॉइड फोन, टैबलेट या घड़ी । इसके अलावा, यह सेवा कूपन, बोर्डिंग पास, छात्र आईडी कार्ड, इवेंट टिकट, मूवी टिकट, सार्वजनिक परिवहन टिकट, स्टोर कार्ड और लॉयल्टी कार्ड जैसे पासों का भी समर्थन करती है।

Google Pay के अनेकों फायदे है। इसके द्वारा आप एक दूसरे को सरलता से पैसे भेज सकते है। इसके साथ ही आप जरूरत पड़ने पर किसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते है। Google Pay की सबसे बडी ख़ूबी इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली Security है। चूंकि इसको गूगल ने बनाया है, तो आप इसके सारे लेन देन का ब्यौरा अपने Gmail पर भी प्राप्त कर सकते है। जबकि इसके प्रत्येक Transaction के लिए Secure Password की जरूरत होती है, जो उपभोक्तायो को Privacy प्रदान करता है। इन फायदों के अलावा यूजर अपने पानी, बिजली एवं Telephone Bill भी इसके माध्यम से शीघ्रता से चुका सकते है। तो आइए जानते है — Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है।

Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Kis Desh ki Company Hai

Google Pay एक American Digital Wallet एवं Online Payment प्लेटफार्म है। जिसका निर्माण Android फ़ोन एवं टेबलेट की सहायता से Tap to Pay के जरिये भुगतान करने के लिये किया गया था। यह System UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है। भारतीय बैंकिंग सिस्टम की देखरेख करने वाली NPCI (National Payments Corporation of India) इसका संचालन करती है।

Google Pay को 11 सितम्बर 2015 में एंड्राइड पे के रूप में शुरू किया गया था, इसके बाद 18 सितम्बर 2017 में गूगल ने भारत TEZ में एक UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) आधारित Tez Application लांच किया, जिसे 28 अगस्त 2018 में Tez से बदलकर गूगल पे कर दिया गया. इसके द्वारा आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और इंडिया के अलावा और भी देशों में इसका यूज किया जाता है जून 2016 में इसको सिंगापुर में लांच किया गया और जुलाई 2016 में इसे आस्ट्रेलिया में भी यूज किया जाने लगा और इसी तरह ये दुनिया के लगभग 30 देशों में यूज किया जाता है।

Google Pay यह दावा करता है कि उनका पेमेंट सिस्टम अन्य सभी पेमेंट सिस्टम की अपेक्षा बहुत फास्ट काम करता है और पेमेंट बहुत ही जल्दी से हो जाता है इसमें कितनी सच्चाई है यह आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। Google pay को आप google play store से इंस्टॉल कर सकते हैं यदि आपके पास आईफोन है तो यह एप्पल के एप स्टोर पर भी उपलब्ध है। Play Store पर इसे 500 million से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.3 है। क्या इन आंकड़ों में आपकी भी गिनती है हमें कमेंट करके बताएं।

Google Pay का मालिक कौन है – Google Pay ka Malik Koun Hai

Google के मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) हैं। इन दोनो ने मिलकर करीब 23 साल पहले 4 सितम्बर 1998 में गूगल एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर शुरू की गई थी। अगर कहा जाए कि इन 23 सालों में गूगल ने इंटरनेट की दुनिया पर राज किया है तो शायद गलत नहीं होगा। लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ये दोनों स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में साल 1995 में मिले थे इसके बाद ये दोनों दोस्त बन गए इनको पढाई के साथ-साथ अपना एक अलग बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया इसके बाद से इन्होंने गूगल पर अपना काम शुरू कर दिया था। इसके बाद साल 1998 को इन्होंने गूगल को लांच कर दिया था। बहुत से लोग Google के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं। तो बता दे साल 2004 में ब्रिन और पेज ने गूगल को पब्लिक कर दिया। यानी गूगल का कोई एक मालिक नहीं है बल्कि कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं।

गूगल में शेयर होल्डिंग समझने के लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि साल 2015 में गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी, Alphabet Inc. बनाई और अपने सारे प्रॉजेक्ट्स उसके अंडर डाल दिए। गूगल की ओनरशिप और उससे जुड़े फैसले अब Alphabet के स्ट्रक्चर के हिसाब से ही किए जाते हैं। गूगल में अब शेयर के दो क्लास हैं- A और C। क्लास A के शेयर होल्डर्स को वोटिंग का अधिकार है जबकि क्लास C के शेयरहोल्डर्स को नहीं। कुछ लोगों को B क्लास में भी रखा गया है। इन लोगों को 10-10 वोट हैं और ये मार्केट में ट्रेड नहीं हो सकते।

हाल की बात करे तो गूगल के सबसे अधिक शेयर लैरी पेज व सर्गे ब्रिन के पास है सबसे ज्यादा शेयर होने के कारण गूगल के मालिक Larry Page और Sergey Brin हैं। ये दोनों दुनिया के सबसे आमिर लोगो की लिस्ट में शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में लैरी पेज की कुल सम्पति 50.6 बिलियन डॉलर थी जबकि सर्गे ब्रिन की सम्पति 49.9 बिलियन डॉलर थी। गूगल कंपनी प्रतिदिन बेहद ही तेजी से प्रगति कर रही है जिससे कहा जा सकता है की आने वाले समय में ये विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है।

FAQs

Google Pay के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Larry Page और Sergey Brin है इन्होंने गोदरेज कंपनी की शुरुआत 11 सितम्बर 2015 में अमेरिका से की थी।

Google Pay कहाँ की कंपनी है?
Google Pay अमेरिका की गूगल कंपनी द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है।

Google Pay का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Google Pay का हेडक्वार्टर अमेरिका में है।

Google Pay के CEO कौन है?
Google Pay कंपनी के CEO Sundar Pichai हैं।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Google Pay किस देश की कंपनी है – Google Pay का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment