IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix कंपनी का मालिक कौन है”।

दोस्तो, क्या अपने कभी गोर फरमाया है की वर्तमान में लोगो को सबसे ज्यादा जरूरत किस प्रोडक्ट पड़ती है। शायद नही सोचा होगा।

दोस्तो आज सबसे बड़ी जरूरत है, Smart phone की और भारत के लोग इस मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर मोबाइल खरीददार है।

2015 के बाद तो हमारे देश में स्मार्ट फोन को इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है इसीलिए आए दिन नई नई कम्पनी भारत में अपने मोबाइल फोन लॉन्च करती है और जिनमे से ज्यादातर कंपनियां सफल होने में कामयाब रहती है। इसी राह पर चलते हुए एक विदेशी कंपनी infinix की शुरुवात 2013 में हुई ओर बहुत जल्द ही काफी लोकप्रिय भी हो गई।

Infinix कम्पनी के मोबाइल बेहतरीन क्वालिटी के साथ कम कीमत में प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती है। इसी वजह से आज मार्केट में इनिफिंक्स जगह बना पाई है। आजके Article पर आप जानेंगे — Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix कंपनी का मालिक कौन है।

Infinix किस देश की कंपनी है – Infinix Kis Desh ki Company Hai

Infinix किस देश की कंपनी है

Infinix कंपनी चाइना की एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। जो की दुनिया के 30 से ज्यादा देशो में अपना मोबाइल सेल करती है। Infinix कंपनी की शुरुआत 2013 में चीन के हॉन्ग कॉन्ग शहर में हुई थी।

Infinix कंपनी का Headquarters शेन्ज़ेन चाइना मे स्थित है। इस कंपनी का Research and Development Center फ्रांस तथा कोरिया में स्थित है।

जहां से इस कंपनी के Products के लिए रिसर्च और उनके लिए जरूरी डेवलपमेंट का काम किया जाता है। इसके अलावा Infinix पहली ऐसी कंपनी है जिसने पाकिस्तान में अपना Mobile Manufacturing Plant लगाया है।

Infinix मोबाइल कंपनी Transsion नामक मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी की एक सहायक कंपनी है। Transsion कंपनी भी एक चाइनीस कंपनी है।

वही इंफिनिक्स के अलावा टेक्नो और आइटम जैसी कंपनियां भी इसी कंपनी के अंडर में आती है। अगर बात करें आज के समय की तो इंफिनिक्स यह कंपनी आज 30 से भी ज्यादा देशों में अपना प्रोडक्ट बेचती है साथ ही यह कंपनी पाकिस्तान में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली पहेली मोबाइल कंपनी है,

कंपनी अपने फोन को पाकिस्तान में मैं पूरी तरह से मेड इन पाकिस्तान बनाने के लिए लगातार अपने पैसे खर्च किए जा रही है।

कंपनी अपने फोन को पाकिस्तान में मैं पूरी तरह से मेड इन पाकिस्तान बनाने के लिए लगातार अपने पैसे खर्च किए जा रही है।

वैसे तो यह कंपनी अपने स्मार्टफोन को कई देश में बेचती और बनती है जैसे की फ्रांस,बांग्लादेश कोरिया, हमफ्रॉम, चाइना और भारत में बनाती है

लेकिन infinix mobile कंपनी के ज्यादातर जरूरी मोबाइल पार्ट्स चाइना में ही बनते हैं और यह कंपनी बाकी देशों में जाकर अपने फोन को सिर्फ असेंबल करके बेचती है।

Infinix कंपनी का मालिक कौन है – Infinix Company ka Malik Koun Hai

इंफीनिक्स कंपनी का मालिक Sagem Wireless (जो फ्रांस देश कि कम्पनी है) ओर Transsion Holding ( जो चाइना कि कम्पनी है) ओर ये दोनो कंपनिया मोबाइल नेटवर्क की निर्माता है

इन दोनो कंपनियों ने मिलकर एक नया ब्रांड Infinix mobile कम्पनी की स्थापना साल 2013 में चीन के हांगकांग शहर में की थी और वर्तमान में ग्लोबल CEO Benjamin Jiang है जो चीन के रहने वाले है।

तो अब इसका मालिकाना हक किसके पास है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Infinix mobile कम्पनी की पेरेंट कम्पनी चाइना की लोकप्रिय मोबाइल निर्माता Transsion Holding कम्पनी है।

Infinix कम्पनी का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है और भारत में Infinix मोबाइल कम्पनी के CEO Anish Kapoor है।

आज के समय में यह कंपनी 30 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है,

Infinix पहली कंपनी है जिसने पाकिस्तान में अपना मोबाइल निर्माण संयंत्र स्थापित किया है। Infinix कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन Infinix Note 4 और Infinix hot 4 Pro को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है।

Infinix कंपनी ने अपने फोन की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart से हाथ मिलाया है। Infinix कंपनी ने 2020 को भारतीय बाजार में infinix X1 स्मार्ट Android TV की घोषणा की थी। जो 32 इंच और 42 इंच के स्क्रीन साइज का है। Infinix कंपनी ने 2021 में लैपटॉप बाजार में पेश किया था, जिसका नाम INboox X1 सीरीज है।

Infinix की शुरुआत कब हुई थी?

इनफिनिक्स मोबाइल कंपनी की शुरुआत साल 2013 में हुयी थी जिसे Transsion Holdings नामक एक कंपनी के द्वारा शुरू की गयी थी।

इस इनफिनिक्स मोबाइल कंपनी की शुरुआत चीन में हुयी थी और Transsion Holdings एक चीन की ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। आज के समय इस मोबाइल कंपनी का मुख्यालय कई जगहों पर स्थित है और इस कंपनी के स्मार्टफोन 30 से भी ज्यादा देशों में बिक रही है।

Infinix mobile के CEO और संस्थापक कौन है

साल 2013 में Sagem Wireless तथा Transsion Holdings दो अलग कंपनियों द्वारा infinix mobile कंपनी की शुरुआत की गई थी।

आज यह कंपनी ट्रैशन होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी है। आज के समय में इंफिनिक्स मोबाइल की जो पैरंट कंपनी है यानी कि Trassion के फाउंडर यानी संस्थापक ज़हू जहॉजियांग (Zhu Zhaojiang ) हैं।

वर्तमान में Benjamin Jiang (बेंजामिन जियांग) infinix mobile कंपनी के ग्लोबल सीईओ (CEO) के रूप में कार्यरत है। वैश्विक स्तर पर इस कंपनी के लिए लिए जाने वाले फैसले इत्यादि इन्हीं के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा जिन जिन देशों में भी यह कंपनियां अपनी सर्विस देती है उन देशों में इसके अलग-अलग सीईओ होते हैं।

अलग-अलग देशों के स्मार्टफोन मार्केट में अंतर होता है उस Particular Market के हिसाब से लोगों की क्या जरूरत है, वे किस तरह के स्मार्टफोन चाहते हैं, किन specification के साथ आने वाले smartphones उस मार्केट में ज्यादा बिकते हैं, इन सभी बातों का ध्यान रखने के लिए ही अलग-अलग देशों में इसके अलग-अलग head appointment किए जाते हैं।

यदि बात करें हमारे अपने देश भारत की तो, भारत में infinix mobile के CEO के रूप में अनीश कपूर ( Anish Kapoor ) कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे पहले ये samsung और tata जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं, जिससे इनके अनुभव का पता चलता है।

Infinix कंपनी का मोबाइल कौनसी है

• Infinix S3 x
• Infinix note 5
• Infinix smart 2
• Infinix hot 6 Pro
• Infinix hot S3
• Infinix zero 5 Pro
• Infinix zero 5
• Infinix hot 4 Pro
• Infinix not 4
• Infinix note 7
• Infinix S5 Pro
• Infinix S5 lite
• Infinix S5
• Infinix hot 8
• Infinix hot 7 Pro
• Infinix hot 7
• Infinix S4
• Infinix smart 3 plus
• Infinix note 5 stylus
• Infinix note 10
• Infinix note 10 Pro
• Infinix hot 10S
• Infinix hot 10 play
• Infinix smart 4
• Infinix zero 8i
• Infinix hot 10
• Infinix smart 5
• Infinix smart 4 plus
• Infinix hot 9 Pro
• Infinix hot 9

FAQs

Infinix की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
इनफिनिक्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.infinixmobiles.in है।

Infinix की शुरूआत कब हुयी थी?
इनफिनिक्स कंपनी की शुरुआत 2013 को हुयी थी।

Infinix के संस्थापक कौन है?
इनफिनिक्स के संस्थापक ‘Transsion’ है।

Infinix का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
इनफिनिक्स का मुख्यालय Hongkong, Paris, France में स्थित है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Infinix किस देश की कंपनी है और Infinix कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment