IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है”।

Lava कंपनी के स्मार्टफोन आपने, मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट्स आदि का यूज़ किया है? अगर किया हैं

तो ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि Lava किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं। इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए “Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है” आर्टीकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है

Lava किस देश की कंपनी है

भारतीय घरेलू बाजार विदेशी स्मार्टफोन से भरा पड़ा है। लेकिन इन सब के बीच में Lava Mobile कम्पनी ने कम समय इतना बड़ा इजाफा करना अपने आप में चैलेंज की बात है।

इसके पीछे का कारण भारत में सस्ते दामों में स्मार्टफोन बेचना। कंपनी औद्योगिक डिजाइन, यांत्रिक डिजाइन, हार्डवेयर डिजाइन और सॉफ्टवेयर डिजाइन सहित मोबाइल हैंडसेट डिजाइन क्षमता का निर्माण कर रही है। सरकार के अनुरूप।

भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत, लावा ने इस महत्वपूर्ण राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम के समर्थन में अग्रणी भूमिका निभाई है । और पहले से ही भारत में एक डिजाइन टीम की स्थापना की है । जो देश में ऐसा करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है।

इसी वज़ह से आज Lava mobile कम्पनी भारत ही नहीं दुनिया भर में अपने product निर्यात करते है जिनमे से नेपाल, थाईलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मेक्सिको ओर रूस जेसे देशे में अपने कार्यलय खोल रखे है।

ओर इसके बाद कंपनी ने 2016 में Egypt में अपने Lava product लॉन्च किया ओर उसके बाद दक्षिण अफ्रीका में भी शुरुवात कर दी ।तो चलिए दोस्तों, जानलेते है — Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है।

Lava किस देश की कंपनी है – Lava Kis Desh ki Company Hai

Lava भारत की एक प्रसिद्ध Smartphone निर्माता कंपनी है। इसका पूरा नाम “Lava International Limited” है,

जिसका मुख्यालय नोएडा (UP) में स्थित है। हरि ओम राई, सुनील भल्ला , शैलेन्द्र नाथ राई और विशाल सहगल है इन चारों ने मिलकर 2009 में Lava कंपनी की स्थापना की थी.

शुरुआत में कंपनी केवल भारत मे अपना व्यापार करती थी लेकिन आज के समय मे यह कंपनी पूरी दुनिया मे कंपनी अपने प्रोडक्ट बिका करती है।

साल 2009 में, कंपनी को Lava International नाम मिला। कंपनी ने अपना पहला इंटेल बेस्ड स्मार्टफोन उसी साल लॉन्च किया था।

साल 2012 में चिप मेकर Intel ने लावा इंटरनेशनल संग गठजोड़ किया और पहले Intel पावर्ड स्मार्टफोन ब्रैंड नाम जोलो (XOLO) के तहत उतारने का ऐलान किया।

IDC एशिया पैसिफिक क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर 2014 के मुताबिक, lava indian mobile बाजार के 8 फीसदी हिस्से पर पकड़ बनाए हुए थी।

लावा को ब्रैंड ट्रस्ट रिपोर्ट 2014 में भारत का 5वां भरोसेमंद ब्रांड बताया गया था।

2018 में कंपनी ने कुल ₹5,400 करोड़ को कमाई थी और आज के समय 10 हजार से ज्यादा लोग इस कंपनी में काम करते है।

LAVA मोबाइल्स उत्पाद पोर्टफोलियो में फीचर फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और मोबाइल फोन एक्सेसरीज शामिल हैं । ग्राहक कंपनी की वेबसाइट – https://www.lavamobiles.com/contactus में दिए गए संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से अपने प्रश्न और प्रतिक्रिया प्रस्तुत कर सकते हैं।

LAVA उत्पाद 1.65 लाख खुदरा विक्रेताओं के एक राष्ट्रव्यापी खुदरा नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं, जो बदले में 1000 से अधिक वितरकों द्वारा सीधे सेवा प्रदान करते हैं।

लावा का आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क देश में सबसे बड़ा है, जिसमें लगभग 800+ पेशेवर रूप से प्रबंधित सर्विस सेंटर हैं जो सेवा की गति और गुणवत्ता पर केंद्रित हैं।

LAVA कंपनी का मालिक कौन है – LAVA Company ka Malik Koun Hai

Lava कंपनी के मालिक हरि ओम राई (Hari Om Rai), सुनील भल्ला (Sunil Bhalla), शैलेन्द्र नाथ राई (Shailendra Nath Rai) और विशाल सहगल (Vishal Sehgal) है।

इन चारों ने मिलकर 2009 में Lava कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी का खुद का रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर इंडिया व चाइना मे है, जिसका इस्तेमाल ज़्यादाकर किसी प्रोडक्ट को डिज़ाइन व डेवलप करने मे किया जाता है।

LAVA कंपनी के चेयरमैन व मैनिजिंग डायरेक्टर Hari Om Rai है, इन्हे साल 2018 मे Entrepreneur of The Year का अवॉर्ड भी दिया गया था।

2012 मे कंपनी ने Intel के साथ मिलकर भारत का सबसे पहला इंटेल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन बनाया था। जिसका नाम Xolo X900 रखा गया।

यह कंपनी भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मेक्सिको, रूस और मिडिल ईस्ट में बिज़नेस करती है।

इस कंपनी ने 2016 से अफ्रीकन देशो में अपने व्यापर को बढ़ाना स्टार्ट कर दिया है। Lava भारत में नयी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और स्मार्ट फ़ोन डिज़ाइन सेंटर बना रही है और कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट और प्रोडक्ट टेस्टिंग सेट चीन में है।

LAVA कंपनी का इतिहास – History of LAVA Company in Hindi

LAVA कंपनी ने अपनी शुरुआत कम दाम के कीपैड मोबाइल फोन्स से की थी। उस वक्त कीपैड मोबाइल फोन का ही जमाना था।

जब अन्य मोबाइल फोन कंपनियां महंगे दामों पर मोबाइल फोन बेच रही थी तब लावा ने कम दाम में बेहतर मोबाइल फोन बाजार में उतार दिए।

जिसकी बदौलत भारतीय बाजारों में इस कंपनी की पहचान कायम होने लगी थी।

साल 2012 में लावा ने मैमोरी और प्रोसेसर के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी Intel के साथ मिलकर अपना पहला स्मार्टफोन Xolo X900 लॉन्च किया था.

इसके कारण कंपनी को जैसे पंख से लग गए थे. Xolo की यह सीरीज काफी फेमस हो गई थी। साल 2014 में लावा ने आईरिस प्रो सीरीज मार्केट में लॉन्च की थी.

जो कि किटकैट ओपेरेटिंग सिस्टम होने के कारण काफी चर्चा में रही थी।

इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने अपना पहला 4G स्मार्टफोन M14 लॉन्च किया था. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

कई चायनीज कंपनियों ने भारत में सस्ते 4G हैंडसेट के क्षेत्र में अपने कदम जमा लिए थे। इस तरह धीरे-धीरे Lava की लोकप्रियता कम होने लगी थी।

जिसका असर यह हुआ कि भारत सहित अन्य देशों में Lava की बिक्री काफी प्रभावित हुई। लेकिन अब भी लावा ने हार नही मानी हैं।

इसी वजह से कम दाम में Z सीरीज के स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर वापसी का प्रयास किया है।

Lava कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट बनाती है

Lava कंपनी के जितने भी यूजर्स है, उन्हें यही लगता है कि यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन बनाती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है।

LAVA कंपनी बहुत कुछ बनाती है। चलिए जानते है Lava कंपनी और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है।

• Mobile Phone
• Smartphone
• Laptop
• Computer
• Tablet

FAQs

lava owner net worth कितना है?
lava owner net worth Rs 2,900 crore है।

Lava कंपनी कौन-कौन-सी Product बनती हैं?
Lava कंपनी Laptop, Computer, Tablet, Smartphone इसके अलावा और भी प्रोडक्ट बनाते हैं।

Lava कंपनी कहा कि कंपनी है?
Lava कंपनी भारत कि हैं।

Lava कंपनी का मुख्यालय कहां है?
Lava कंपनी का मुख्यालय Noida, उत्तर प्रदेश भारत में स्थित है।

Lava कंपनी की स्थापना कब हुई?
Lava कंपनी की स्थापना 2009 के उत्तर प्रदेश भारत में किया गया था।

Lava कंपनी का Onwer कौन है?
Lava कंपनी का Onwer — Hari Om Rai,Vishal Sehgal,Shailendra Nath Rai,Sunil Bhalla है।

Lava कंपनी का CEO कौन है?
Lava कंपनी का CEO Hari Om Rai हैं, जो कि ये कंपनी के पद के कार्यभार संभाल रहे हैं।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा.

अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

2 thoughts on “Lava किस देश की कंपनी है और Lava कंपनी का मालिक कौन है”

  1. Sir,lava agni 2 5g mobil by karne he mager amazon mein se out of stock hojarahahe kya Karen sir please please 🙏🥺

    Reply

Leave a Comment