IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे “Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है”। Maruti का नाम कौन नही जानता होगा। यह वह कंपनी हैं जो सबसे पहले भारतीय लोगों के लिए गाड़ी लेकर आई थी। हमारे देश में ऐसा कोई स्थान नहीं जहाँ Maruti का “Omni” कार देखा ना गया है और आपने या आपके परिवार के बड़े लोगों ने एक ज़माने में जरुर ही Maruti की 800 मॉडल की कार चलायी होगी। शायद यह कार अभी भी हम में से किसी के पास हो। ऐसे में इतनी फेमस कार के मालिक को और उसके देश के बारे में तो हर कोई जानना चाहता होगा।

Maruti ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार निर्माता में सबसे सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। यह अपने लुक और टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत लोकप्रिय है। बहुत से देशों में मारुती सुजुकी सड़कों पर दौड़ती हुई मिल जाएगी जिसमें से भारत भी एक देश है जहाँ इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है। भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा Maruti Suzuki की ही गाड़ी दौड़ती हैं। अगर इसके शेयर मार्केट की बात करे तो 53 फीसदी के आसपास अकेले Maruti Suzuki के पास है और भारत में सबसे ज्यादा इनकी गाड़ी खरीदी जाती है। क्या आपको पाता है की — Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है।

Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है

Maruti ये नाम भारत ही नहीं दुनिया के बहुत से देशों में जाना जाता है। सड़को पर गाड़ी के बंपर पर S का टैग लगा हुआ दोस्तो गाडियां मारुति सुज़ुकी की मिल जाएगी । भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं क्युकी मारुति सुज़ुकी का शानदार लुक ओर एडवांस टेक्नोलोजी लोगो को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों के आर्थिक स्थिति के अनुसार कम बजट ओर अच्छी एवरेज की गाड़ियां भी बहुत ज्यादा प्रचलित है। Maruti गाड़ी लेने से पहले ग्राहकों के मन में कई सवाल आते है जेसे Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है? Maruti कंपनी की शुरुवात कब हुई। इससे जुड़े बहुत सारे सवाल प्रत्येक ग्राहक के मन में होना आम बात है। आज के इस आर्टिकल में हम Maruti से जुड़े सभी सवालों के जवाब तलाशेंगे आप “Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है” आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।

Maruti कंपनी सार्वजनिक निगम के रूप में कार्य करके, सम्पूर्ण भारत मे अपनी सेवाओं का प्रसार करती है। इस निगम ने 1982 में अपनी पहली Manufacturing Factory हरियाणा के Gurugram में स्थापित की थी, लेकिन इसका मुख्यालय वर्तमान समय मे New Delhi में स्थित है। 2019 के आंकड़ो के अनुसार इसका कुल Production Output 1,568,603 Units था, जो किसी भी कंपनी का मात्र 40 वर्षों मे हुये, विकास को दर्शाता है। इसी दौरान इस संगठन का कुल राजस्व (Revenue) पहले से बढ़कर ₹886,301 Million दर्ज किया गया था। इस कंपनी को कम समय मे इसको नये आयामों तक ले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या यहाँ करीबन 40,000 थी। आइए जानते है — Maruti किस देश की कंपनी है – Maruti Kis Desh ki Company Hai.

Maruti किस देश की कंपनी है – Maruti Kis Desh ki Company Hai

Maruti किस देश की कंपनी है

दोस्तों, Maruti किस देश की कंपनी है? इसके उत्तर – Maruti एक भारतीय कंपनी है। लेकिन Maruti कोई कोई एकेला कंपनी नहीं है, Maruti के साथ साथ Suzuki का नाम एकसाथ लिए जाते है (Maruti Suzuki)। Maruti इंडिया लिमिटेड यह भारत की कंपनी है तथा Suzuki मोटर कॉरपोरेशन यह जापान की कंपनी है। 1982 में यह दोनों कंपनी मिलकर नाम रखा Maruti Suzuki, इसलिए इस कंपनी को भारत-जापानी कंपनी के नाम से जाने जाते हैं। Maruti Suzuki India Limited का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं।

Maruti Suzuki की स्थापना सबसे पहले 24 फरवरी 1981 में किया गया था। इसकी शुरुआत सन 1982 में IMT मानेसर गुडगाँव से किया गया, जिसका मुख्यालय नेल्सन मंडेला रोड, नई दिल्ली है। Maruti Suzuki का नाम सबसे पहले Maruti Udyog Limited था, बाद में नाम को बदलकर Maruti Suzuki India Limited कर दिया गया। इसकी Parents कंपनी इंडिया लिमिटेड है। Maruti Suzuki के चेयरमैन — आर.सी. भार्गव है, जो कि एक आईएएस ऑफिसर हैं। मारुति सुजुकी को इस उच्च स्तर तक पहुंचाने का अहम भूमिका है।

Maruti Suzuki के वाहिकल निर्माण की बात करे तो ये भारत ही नहीं दुनिया के 11 देशों में प्लांट है लेकिन सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में होता ओर बिक्री भी सबसे ज्यादा भारत में होती है। Maruti Suzuki के मॉडल की बात करे तो आज तक बहुत सारे मॉडल लॉन्च किया जिनमें कई ऐसे मॉडल जो लॉन्च तो बहुत पहले हुए थे लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बहुत ज्यादा है। जेसे maruti suzuki Alto, डिजायर, स्विफ्ट ये काफी शानदार ओर आकर्षित मॉडल है जिनको लोग आज भी बेहद पसंद करते है। मारुति कम्पनी अपने ग्राहकों को हमेशा ध्यान में रखते हुए बाजार में मॉडल लॉन्च करती है जिसकी वजह से इतनी पॉपुलरिटी मिलती है।

Maruti कंपनी का मालिक कौन है – Maruti Company ka Malik Koun Hai

दोस्तों, अभी हमने आपको बताया है की – Maruti कोई कोई एकेला कंपनी नहीं है, बल्कि Maruti के साथ Suzuki कंपनी को मिलाकर बनी है Maruti Suzuki। Maruti Suzuki कंपनी वैसे तो सार्वजनिक कंपनी हैं। इसका कोई एक मालिक नहीं हैं। क्योंकि Maruti स्थापना भारत सरकार के स्वामित्व में ही किया गया था। सुजुकी के मालिक ओसामू सुजुकी हैं और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सुजुकी कंपनी का सहायक कंपनी हैं।

Maruti Suzuki India Limited एक भारतीय कंपनी हैं। जोकी जापान की मोटर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन की सहायक कंपनी हैं। जब इस कंपनी का स्थापना हुआ उस समय भारत सरकार का इस कंपनी पर 18.28 % हिस्सेदारी था और बाकी का जो भी हिस्सेदारी था, वह जापान के सुजुकी मोटर कारपोरेशन के स्वामित्व में ही था। लेकिन बाद में 2008 में भारत सरकार ने अपनी जो भी हिस्सेदारी थी। वह वित्तीय संस्थानों को बेच दिया। जिस वजह से इस कंपनी पर भारत सरकार की हिस्सेदारी थोड़ा सा भी नहीं हैं। तो इसके मालिक ओसामू सुजुकी को ही कहा जा सकता हैं।

Suzuki Motor Corporation इस निगम की Parent कंपनी है, जो इसके कुल शेयर के 56.21% हिस्से की मालिक है। मारुति ने 2018 तक आते आते, भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। July 2018 में भारतीय Passenger Car Market में इसका मार्केट शेयर 53% था। वर्तमान समय मे Ravindra Chandra Bhargava इसके अध्यक्ष (Chairman) है, जबकि Managing Director & CEO की भूमिका में Kenichi Ayukawa मौजूद है।

के नजर में Maruti Suzuki कंपनी —

• कंपनी का नाम — मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
• पूर्ववर्ती — Maruti Udyog Limited
• आधिकारिक वेबसाइट — www.marutisuzuki.com/
• संस्थापक / मालिक — भारत सरकार
• स्थापित — 24 फरवरी 1981
• उत्पाद — Automobiles
• अध्यक्ष — आर.सी. भार्गव
• सीईओ — केनिची आयुकावा
• दर्जा — सक्रिय
• प्रधान कार्यालय — नई दिल्ली, भारत
• पता — मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 1, नेल्सन मंडेला रोड, वसंत कुंज, नई दिल्ली – 110070, भारत
• कर्मचारी — 40,000 (2017)
• मातृ कंपनी — Suzuki Motor Corporation (56.21%), Public (43.79%)
• ग्राहक देखभाल — आधिकारिक पृष्ठ 011 46781000 (टोल फ्री)

मारुति और सुजुकी में हिस्सेदारी कितनी है – Maruti & Suzuki Partnership Share in Hindi

दरअसल 1971 के समय जब भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का शासन था और उनके बेटे संजय गाँधी ने भारत सरकार के अंतर्गत एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम था — Maruti Udyog Limited। इस कंपनी का उद्देश्य था भारत सरकार के नीचे रहकर कारों का निर्माण करना।

एक विमान दुर्घटना में संजय गाँधी की मृत्यु के बाद 1981 में मारुति ने जापान की कार कंपनी सुजुकी के साथ समझौता किया और Maruti Udyog Limited था, बाद में नाम को बदलकर Maruti Suzuki India Limited कर दिया गया। शुरुआत में तो Maruti पर पूर्ण रूप से भारत सरकार का अधिकार था और इसकी छोटी हिस्सेदारी Suzuki मोटर्स की दे दी गयी थी।

लगभग 2 वर्षों तक Maruti Suzuki के द्वारा कोई कार नही निकाली गयी और अंत में वर्ष 1983 में भारतीय बाज़ार में अपनी पहली कार लांच कर दी जिसने आते ही संपूर्ण भारत में तहलका मचा दिया। मारुति सुजुकी की पहली कार का नाम था मारुति 800 (Maruti suzuki 800) जो हर भारतीय के दिलो में छा गयी।

वर्ष 1987 में सुजुकी मोटर्स ने मारुति सुजुकी में अपनी हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक कर लिया अर्थात इतना हिस्सा भारत सरकार से खरीद लिया। इसके बाद 1992 में जब देश के वित्त मंत्री तत्कालीन मनमोहन सिंह थे तब सुजुकी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर ली।

वर्ष 2003 में जब भारत में भाजपा सरकार आई व देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी जी बने तब उन्होंने मारुति सुजुकी की बाकि बच्ची हिस्सेदारी को भारतीय बाजार में बेचने का आग्रह किया। उनके निर्णय के बाद भारत सरकार मारुति सुजुकी की अपनी हिस्से की भागीदारी को भारत के वित्तीय संस्थानों में बेच दिया गया जिसे अलग अलग भारतीय निवेशकों के द्वारा खरीद लिया गया।

फिर वर्ष 2013 में सुजुकी मोटर्स ने कई निवेशकों से मारुति की हिस्सेदारी को और खरीद लिया व इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 56.21 प्रतिशत तक कर ली। भारतीय कानून या अन्य किसी जगह के कानून के अनुसार यदि किसी कंपनी में किसी एक व्यक्ति की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से कुछ भी ज्यादा हो जाती हैं तो वह उस कंपनी का आधिकारिक रूप से मालिक बन जाता हैं।

ऐसे में अब मारुति सुजुकी कंपनी की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स बन गयी और उसके मालिक केनिची युकावा उसके आधिकारिक रूप से मालिक। तब से मारुति सुजुकी एक तरह से जापानी कंपनी बन गयी और इसके मालिक केनिची इसके सर्वेसर्वा।

सबसे ज्यादा बिकने बाले Maruti Suzuki का कार (Maruti Suzuki Car Name List)

हमारे भारत देश में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकने की वजह यह है कि हमारे देश में गाड़ी का उत्पादन करते समय मारुति सुजुकी गाड़ियों का डिजाइन बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी वजह से हमारे देश में मारुति सुजुकी की कारें बिकती हैं।

• Maruti Suzuki Alto
• Maruti Suzuki Celerio
• Maruti Suzuki S-Presso
• Maruti Suzuki Eeco
• Maruti Suzuki XL6
• Maruti Suzuki Dzire
• Maruti Suzuki Ertiga
• Maruti Suzuki Vitara Brezza
• Maruti Suzuki Beleno
• Maruti Suzuki Ciaz
• Maruti Suzuki Swift
• Maruti Suzuki S-Cross
• Maruti Suzuki Ignis
• Maruti Suzuki Tour S

Maruti Suzuki का इतिहास – History of Maruti Suzuki in Hindi

मारुति का इतिहास 1970 में शुरु हुआ, जब निजी सीमित कंपनी “मारुति टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (MTSPL) की शुरुआत 16 नवम्बर 2970को हुई थी। इस कंपनी का घोषित उधेश्य “एक पूर्ण स्वदेशी मोटर कार” के डिज़ायन, निर्माण और अन्य भागों को एकत्रित करने के लिये तकनीकी जानकारी प्रदान करना था। जून 1972 में, ‘मारुति लिमिटेड’ नामक कंपनी को ‘कंपनीस एक्ट’ के तहत सम्मिलित किया गया और संजय गांधी इसके पहले प्रबंध निर्देशक बने। घोटालों की श्रंखला के बाद मारुति लिमिटेड 1977 में परिसमापन में चला गया था। जस्टिस ए सी गुप्ता की अध्यक्षता में जांच आयोग का संगठन हुआ जिसकी रिपोर्ट 1978 में सौंपी गई। 1981 में, संजय गांधी की मृत्यु के लगभग एक वर्ष बाद भारतीय केंद्र सरकार ने मारुति लिमिटेड को क्षति से बचाने हेतु मारुति उद्योग लिमिटेड का सहयोग लिया जिसकी स्थापना उसी वर्ष हुई।

१९८२ में, मारुति उद्योग लिमिटेड और जापान की सुजुकी के बीच एक लाइसेंस और संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) हस्ताक्षर किए गए। सबसे पहले मारुति सुजुकी मुख्य रूप से कारों का आयात करती थी। मारुति ने पहले दो साल में लगभग ४०,००० संपूर्ण रूप से निर्मित सुजुकी कारों का भारत में आयात किया। यह काफी स्थानीय निर्माताओं के लिये परेशानी की बात थी। १९८३ में, मारुति ८०० को भारतीय बाज़ार में लाया गया जो भारत की सबसे पहले किफायती कार थी। मारुति ८०० से मिलती जुलती इंजन के साथ मारुति वैन को बाज़ार में छोड़ा गया। १९८५ में, सुजुकी SJ410 पर आधारीत जिप्सी को सड़कों पर उतारा। १९८६ में, मारुति ऑल्टो को लाया गया। हंगरी को ५०० कार भेजने के साथ ही १९८७ में मारुती ने पश्चिम की ओर अपनी कारों का निर्यात शुरू किया।

1992 में, सुजुकी ने मारुति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकार 50% कर ली। और इस 50-50 संयुक्त उद्यम समझौते के साथ 1993 में मारुति ज़ेन, 1994 में मारुति एस्टीम और 1996 में मारुति ओम्नी जैसे कारों को भारतीय सड़कों पर उतारा गया। सन् 2000 में आंतरिक और ग्राहक सेवाओं के लिए कॉल सेंटर शुरू करनेवाली मारुति भारत की पहली कंपनी थी। सन् 2003 में लायी गई सुजुकी ग्रांड विटारा के साथ फरवरी 2012 में मारुति सुजुकी की लगभग एक करोड़ करें भारतीय सड़कों पर नज़र आ रही थीं।

Maruti कंपनी का स्थापना कब हुई

मारुति कंपनी का पुराना नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था। इस कंपनी की स्थापना 1970 में हुई थी। उस समय इसका नाम सूर्य राम मारुति टैक्स सर्विसेज था। लेकिन 1977 में इसका नाम बदलकर मारुति उद्योग लिमिटेड कर दिया गया।

फिर 1981 में जापान की सुजुकी मोटर कंपनी के साथ मिलकर इस कंपनी का नाम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड रखा गया और इस कंपनी में कार का निर्माण शुरू हुआ।

FAQs

मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई
मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 में किया गया था।

मारुति सुजुकी का संस्थापक कौन है?
संजय गाँधी।

मारुती सुजुकी का चेयरमेन कौन है?
मारुती के चेयरमेन आर. सी भार्गवा है, जोकी IAS ऑफिसर थे।

मारुति सुजुकी का मुख्यालय कहां है?
मारुति सुजुकी का मुख्यालय नई दिल्ली है।

मारुति सुज़ुकी का मालिक कौन है?
मारुति सुज़ुकी का मालिक ओसामू सुजुकी है।

मारुति सुजुकी का CEO कौन है?
मारुति सुजुकी का सीईओ (CEO) Kenichi Ayukawa हैं।

मारुति सुज़ुकी किस देश का है?
भारत और जापान ।

मारुति सुज़ुकी की सबसे सस्ती कार कोन सी है?
मारुति सुज़ुकी की सबसे सस्ती कार alto800 है जिसकी कीमत 2.99 लाख है।

मारुती सुजुकी के कितने मॉडल है ?
मारुति सुजुकी के भारत में 19 मॉडल उपलब्ध है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

1 thought on “Maruti किस देश की कंपनी है और Maruti कंपनी का मालिक कौन है”

Leave a Comment