IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Micromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Micromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “Micromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”। Micromax का नाम तो आप सब ने शायद सुना ही होगा। यह एक मोबाइल फोन की कंपनी है जो की एक समय पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध थी। Micromax कंपनी ने कई तरह के मोबाइल फोन बनाये और बेचे हैं। आजके इस Article पर आप जानेंगे Micromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है और इसकी शुरुआत कैसे हुई।

Micromax किस देश की कंपनी है

Micromax किस देश की कंपनी है

Micromax एक भारतीय मोबाइल कंपनी है। वर्ष 2000 में Micromax company भारत के एक राज्य हरियाणा गुड़गांव City में स्थापित हुई। Micromax Company आज दुनिया की जानी जानी-मानी कंपनी में गिनी जाती है, लेकिन यहाँ तक पहुँचना company के लिए इतना आसान नही था। 2008 के समय में Company ने Software से mobile phone बनाने का निश्चय किया,इन्होंने अपने keypad phone मार्केट में लांच किए और कुछ ही समय में लोगों ने इनके कम cost वाले keypad phone पर भरोसा भी कर लिया, इनके सारे keypad phone हाथों-हाथ बिकने लगे। लोगों ने इन्हें एक छोटे से स्टार्टअप से Brand बना दिया।

2014 में, Micromax दुनिया का दसवां सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता था। बाद के वर्षों में, कंपनी को चीनी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिन्होंने भारतीय बाजार में प्रवेश करना शुरू कर दिया था। कंपनी यू टेलीवेंचरेस् की भी मालिक है, जो यू ब्रांड नाम के तहत उत्पाद बेचती है।

Micromax ने अप्रैल 2014 में उत्तराखंड के रुद्रपुर (सिडकुल) में अपने कारखाने में एलईडी टीवी और टैबलेट का निर्माण शुरू किया। अगस्त 2015 तक, माइक्रोमैक्स राजस्थान के अलवर जिले में ₹500 करोड़ ( $70 मिलियन) निर्माण संयंत्र शुरू करने के लिए तैयार था। राजस्थान सरकार और भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का।

Micromax कंपनी का मालिक कौन है

Micromax के मालिक राहुल शर्मा है। जिन्होंने 29 मार्च 2000 को माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना की थी, इस कंपनी की शुरुआत 4 लोगों ने राजेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, विकास जैन और सुमित अरोड़ा ने मिलकर शुरुआत की थी।

राहुल शर्मा गुरुग्राम स्थित मोबाइल निर्माण कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक हैं। अभी इस पूरे कंपनी को पूरी तरह से राहुल शर्मा ही संभालते हैं।

स्थापना के समय इन्होने कंपनी का नाम Micromax Informatics Ltd. रखा। माइक्रोमैक्स ने सबसे पहले स्मार्टफोन बनाने का काम 2008 में शुरु किया था और शुरुआत में कंपनी ने नई नई टेक्नोलॉजी पर काम करती थी जिससे यह इंटरनेशनल कंपनियों को पीछे छोड़ सके।

वर्तमान समय मे माइक्रोमैक्स कंपनी के मालिक राहुल शर्मा औए राजेश अग्रवाल हैं और कंपनी में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है, YU Televentures और Micromax In माइक्रोमैक्स के Sub-brands है।

Micromax कंपनी क्या-क्या बनाती है

Micromax कंपनी के जितने भी यूजर्स है उन्हें यही लगता है कि यह कंपनी सिर स्मार्टफोन बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। यह कंपनी बहुत कुछ बनाती है। चलिए जानते है Micromax कंपनी और कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है।

• Smartphones
• LED TV
• Home Appliances
• Laptops
• Tablets
• Telecommunications
• Washing Machine
• Power Banks
• Refrigerator
• Air Conditioners
• Web Browser
• Sound Bars
• Consumer Electronics

Micromax कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य

• Micromax कंपनी के CEO राहुल शर्मा हैं. इनका जन्म 14 सिंतबर 1975 को महरौली नई दिल्ली में हुआ था. इनकी कुल सम्पत्ति 4 हजार करोड़ से भी अधिक हैं।
• Micromax कंपनी की स्थापना 29 मार्च 2000 में हुई थी. इसका मुख्यालय भारत के गुड़गांव, हरियाणा में स्थित हैं.
• माइक्रोमैक्स ने सन 2000 में सॉफ्टवेयर बनाने का काम शुरू किया था।
• माइक्रोमैक्स कंपनी का पूरा नाम माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स लिमिटेड हैं. यह कंपनी टैबलेट, स्मार्टफोन, मोबाइल फोन, साउंड सिस्टम, एयर कंडीशनर, लैपटॉप,स्मार्ट टीवी,पॉवर बैंक आदि बनाती हैं।
• Micromax का पहला कीपैड फ़ोन Micromax X817 था. इस कंपनी के कीपैड मोबाइल फोन लम्बी बैटरी बैकअप और सस्ती कीमत के लिए अधिक खरीदे जाते हैं।
• Micromax का पहला स्मार्टफोन Canvas Knight A350 था।
• माइक्रोमैक्स की भारत में कुल तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जो कि उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना राज्य में स्थित हैं।
• सन 2014 में माइक्रोमैक्स दुनिया का दसवां सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता था.इसका सबसे सस्ता स्मार्टफोन Micromax Bharat 2Plus हैं और सबसे महंगा स्मार्टफोन Micromax A85 हैं।
• सन 2014 में माइक्रोमैक्स भारत की पहली कंपनी बनी जिसके स्मार्टफोन रूस जैसे विकसित देश में अधिक खरीदे गए थे।
• सन 2020 में माइक्रोमैक्स ने अपनी नई IN सीरीज लॉन्च की हैं जिसे भारतीय बाजारों में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं।
• इस कंपनी की पुरानी टैग लाइन नथिंग लाइक एनीथिंग हैं. जबकि नई टैग लाइन Nuts, Guts, Glory हैं।
• Micromax की सहायक कंपनी YU Televentures हैं।
• Micromax के पहले ब्रांड एम्बेसडर प्रशिद्ध हॉलीवुड स्टार Hugh Jackman थे।
• माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.micromaxinfo.com हैं।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Micromax किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment