IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

POCO किस देश की कंपनी है और POCO कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

POCO किस देश की कंपनी है और POCO कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “POCO किस देश की कंपनी है और POCO कंपनी का मालिक कौन है”। POCO दरअसल एक International Mobile Manufacturing कंपनी है जो काफी कम दामों में एक बहुत ही अच्छे Features वाले फोन को बनाता है और इसी वजह से आज Poco Company का नाम सभी की जुबां पर है।

POCO भारत में एक लोकप्रिय मोबाइल कंपनी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि POCO के मोबाइल अच्छी Quality होने के साथ इस कंपनी की Services भी काफी बेहतर हैं। अगर आपके पास भी पोको का स्मार्टफोन है या आप भी POCO का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि — POCO किस देश की कंपनी है और POCO कंपनी का मालिक कौन है।

POCO किस देश की कंपनी है – POCO Kis Desh ki Company Hai

POCO किस देश की कंपनी है

POCO चाइना देश की Smart Phone निर्माता कंपनी है। POCO कम्पनी की स्थापना 2018 में हुई थी और इतने कम वक्त में इस कम्पनी के Smart Phone आज बहुत लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि इस कम्पनी के Smartphone का डिजाइन, क्वालिटी और परफॉर्मेंस भारतीय यूजर को काफी इंप्रेस करते है। Poco कंपनी मोबाइल बनाने के साथ-साथ Earphones, Earbuds और Chargers भी बनाती हैं।

Xiaomi कंपनी के द्वरा लॉन्च किया गया POCO एक Sub Brand है। Xiaomi ने पोको सब ब्रांड कंपनी को 2018 में पेश किया था। इसके साथ ही POCO इंडिया में 17 जनवरी 2020 को एक स्वतंत्र कंपनी बन गई थी। पोको सब ब्रांड कंपनी को लॉन्च हुए ज्यादा दिन नही हुए हैं. इसके बावजूद भी यह ब्रांड लोगो में बहोत तेज़ी से प्रसिद्ध हो गया। Xiaomi का पोको ब्रांड लाने का मकसद यूज़र्स को मिड-रेंज स्मार्टफोन प्रोवाइड कराना था।

वर्तमान समय में POCO कंपनी आपको Low Flagship Level का स्मार्टफोन प्रदान कर रही है, लेकिन हो सकता है आने वाले समय में आपको बजट कैटेगरी और साथ ही फ्लैगशिप कैटेगरी दोनों में ही स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। अभी के समय यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन फील्ड पर ही काम कर रही है मगर हो सकता है कुछ समय बाद आपको इस कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स मार्केट में देखने को मिल जाए।

POCO कंपनी का मालिक कौन है – POCO Company ka Malik Koun Hai

POCO कंपनी के मालिक Lei Jun हैं, जिनके द्वारा इस कंपनी की शुरूवात सन 2018 में की गई थी। इस कंपनी के पीछे ली जून का मकसद Xiaomi का ऐसा सब ब्रांड बाजार में उतारना था, जो कम कीमत में लोगों को एक बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध करा सके। इस तरह धीरे-धीरे 17 जनवरी 2020 में POCO को एक अलग ही कंपनी के रूप में पहचान दे दी गई.।

POCO ने सबसे पहला स्मार्टफोन POCO F1 बाजार में जैसे ही लॉन्च किया तो कम कीमत और अच्छे फ़ीचर्स के कारण यह स्मार्टफोन लाखों यूज़र्स द्वारा पसन्द किया गया था। आज यह कंपनी एक Parents कंपनी होने के बावजूद काफी ज़्यादा लोकप्रिय हैं और स्मार्टफोन बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करके करोड़ो स्मार्टफोन यूजर्स का दिल जीत रही हैं।

POCO कंपनी का इतिहास – History of POCO in Hindi

POCO कंपनी को अगस्त, 2018 में Xiaomi सब-ब्रांड द्वारा लांच किया गया था. बाद में 17, जनवरी 2020 को इसे एक स्वतंत्र कंपनी बना दिया गया। POCO कंपनी ने अपना सबसे पहला स्मार्टफ़ोन POCOF1 मार्किट में लॉन्च किया जो की एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन था और यह काफी सफल रहा।

3 सालो की अवधि में, POCO कंपनी ने कुल 11 डिवाइस लॉन्च किए, जिनमें से अधिकांश रेड्मी (Mi) स्मार्टफोन रीब्रांडेड हैं। जनवरी 2021 में, POCO इंडिया ने अपना नया लोगो, Mascot और नारा मेड ऑफ़ मैड (Made of Mad) शुरू किया। लेकिन पोको ग्लोबल अब भी पुराने लोगो का इस्तेमाल कर रहा है।POCO ने F सीरीज के बाद और भी सीरीज लांच की जैसे की X,M,C. भविष्य में हो सकता है पोको और भी सीरीज लाये जो की और भी बेहतेरीन हों.

FAQs

POCO कंपनी को कब लांच किया गया था?
POCO कंपनी को 2018 में लांच किया गया।

POCO कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
चीन के बिंजिंग शहर में स्थित है।

POCO का लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है?
POCO X3 PRO

POCO किस देश की कंपनी है?
POCO चीन देश की कंपनी है।

POCO का मालिक कौन हैं?
Lei Jun हैं।

Poco X3 Pro स्मार्टफोन में फेस लॉक की सुविधा है?
है, फेस लॉक की सुविधा मौजूद है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (POCO किस देश की कंपनी है और POCO कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment