IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे — “Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है”। आप अगर बाइक का शौक़ीन है तो आजके Article आपके लिए होने जा रही है।

आप तो जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में पाए जाते है और आप सभी को अपने अनुसार अलग-अलग कंपनी के बाइक अच्छे लगते होंगे। हमारे देश में सबसे ज्यादा युवा Royal Enfield बाइक को पसंद करते हैं। आजके Article पर हम आपके लिए लेकर आए है — Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है।

Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है

Royal Enfield किस देश की कंपनी है

Royal Enfield अपनी धांसू बाइक के दमपर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। Royal Enfield को भारत सहित दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। परन्तु Royal Enfield बाइक अन्य कंपनियों की बाइक्स के मुकाबले काफ़ी मंहगी होती है। Royal Enfield की एक बाइक की जितनी कीमत होती है उतने में तो 2 साधारण बाइक खरीदी जा सकती है।

इतनी महंगी होने के बावजूद Royal Enfield का लोगों के बीच अपना अलग क्रेज है। ऐसा हो ही नहीं सकता की आप Bullet पर सवार होकर निकले और लोग आपको मुड़कर ना देंखें। Royal Enfield के दमदार साउंड, तेज रफ्तार और जबरदस्त लुक की वजह से Royal Enfield मोटरसाइकिल युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।

बर्तमान समय में टूरिंग के लिए Royal Enfield बाइक डिमांड और भी ज्यादा हो गया है। जहां दूसरी किसी Bike की delivery तुरंत मिल जाती है। आपको Royal Enfield के लिए 6 महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। लेकिन इतनी लोकप्रिय होने के बावजूद बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि — Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है। तो आइए पहले जानते — Royal Enfield किस देश की कंपनी है – Royal Enfield Kis Desh ki Company Hai.

Royal Enfield किस देश की कंपनी है – Royal Enfield Kis Desh ki Company Hai

Royal Enfield एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी है, जिसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है। पहली Royal Enfield मोटरसाइकिल 1901 में इंग्लैंड की एनफील्ड साइकिल कंपनी द्वारा बनाई गई थी, जो Royal Enfield Bullet के डिजाइन और मूल उत्पादन के लिए जिम्मेदार थी, जो इतिहास में सबसे लंबे समय तक रहने वाली मोटरसाइकिल डिजाइन थी।

सन 1994 में भारत की व्यावसायिक Vehicle बनाने वाली एक Company Eicher ने Royal Enfield का मालिकाना हक़ हासिल कर लिया। अब हालत ये है की, भारत से ब्रिटेन,अमेरिका,यूरोप जहां जहां Royal Enfield को पसंद करने वाले लोग हैं, इसका निर्यात किया जाता है. सन 1999 से Eicher के सिद्धार्थ लाल ने Company की बागदौड़ अपने हाथों में ली Royal Enfield ने Motorcycle Industry का नक्शा बादल दिया है।

स्वदेशी भारतीय मद्रास मोटर्स द्वारा रॉयल एनफील्ड से लाइसेंस प्राप्त, कंपनी अब एक भारतीय वाहन निर्माता, आयशर मोटर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है। कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, Meteor 350, क्लासिक 500, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल सहित और कई अन्य क्लासिक दिखने वाली मोटरसाइकिल बनाती है।रॉयल एनफील्ड रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी साहसिक और ऑफरोडिंग मोटरसाइकिल भी बनाती है। उनकी मोटरसाइकिलें सिंगल-सिलेंडर और ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस हैं।

आपको बता दें Royal Enfield ने बीते माह यानी कि नवंबर 2022 की बिक्री रिपोर्ट को जारी कर दिया है। जारी किये गए इस रिपोर्ट के हवाले से आपको बता दें, देश में Royal Enfield की बाइक्स को लोग बेतहाशा खरीद रहे हैं। नवंबर 2022 Royal Enfield के कुल 70,766 बाइक्स बेचे गए हैं जबकि पिछले साल नवंबर में, 51,654 बुलेट्स की बिक्री हुई थी। इस साल के नवंबर माह में नवंबर 2021 की तुलना में, रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है – Royal Enfield Company ka Malik Koun Hai

Royal Enfield कंपनी के मालिक सिद्धार्थ लाल (Siddhartha Lal) हैं। इसका मुख्यालय चेन्नई में है, और कंपनी की स्थापना 1955 में हुई थी। सन 1994 में Eicher Group के द्वारा जो कमर्शियल वाहन व कृषि वाहन निर्माता कंपनी है, Royal Enfield के अधिग्रहण कर लेने पर ये Royal Enfield कंपनी के मालिक बने थे। Royal Enfield के CEO विनोद के. दसारी (Vinod K Dasari) हैं।

Royal Enfield कंपनी की शुरुआत ब्रिटिश यानी इंग्लैंड में हुई थी पहले यह ब्रिटिश कंपनी थी फिर इस कंपनी ने 1955 में मद्रास मोटर के साथ मिलकर मोटरसाईकिल बनाना शुरू के दिया लेकिन यह कंपनी यह कामयाब नहीं हो पाई। फिर यह कंपनी भारतीय मोटर्स कंपनी Eicher के द्वारा 1994 में खरीद लिया गया था और इसी नाम से बाइक बनाना शुरू कर दिया जिसके कारण Royal Enfield कंपनी की पूरी हिस्सेदारी अभी एक भारतीय कंपनी के पास है वर्तमान में ब्रिटेन के साथ साथ दुनिया भर भारत अपनी बाइक निर्यात करता है।

Rayal Enfield बाइक के कीमत क्या है

• Royal Enfield Classic 350 — ₹ 1,84,374 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Bullet 350 — ₹ 1,27,094 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Meteor 350 — ₹ 1,98,537 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Himalayan — ₹ 2,10,784 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Classic Chrome — ₹ 1,88,868 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Continental GT 650 — ₹ 2,98,079 (Ex-Showroom)
• Royal Enfield Interceptor 650 — ₹ 2,81,518 (Ex-Showroom)

FAQs

Royal Enfield का ओनर कौन है?
इस कंपनी के ओनर Siddhartha Lal है।

रॉयल एनफील्ड के संस्थापक कौन है?
रॉयल एनफील्ड के संस्थापक ‘एनफील्ड साइकिल कंपनी’ हैं।

रॉयल एनफील्ड का CEO कौन है?
Royal Enfield के सीईओ Vinod K Dasari है और ये 1 अप्रैल 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी का मुख्यालय कहां है?
कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है।

Royal Enfield की स्थापना कब हुई?
रॉयल एनफील्ड की स्थापना 1955 में की गई थी।

रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है?
यह भारत की दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है और इसकी कंपनी आयशर मोटर्स है।

रॉयल एनफील्ड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
रॉयल एनफील्ड की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम www.royalenfield.com है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Royal Enfield किस देश की कंपनी है और Royal Enfield कंपनी का मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

Leave a Comment