IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे “Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”. आज के समय में हर एक बच्चा से लेकर बुढापा को भी अच्छे से पाता है कि Samsung कैसे कंपनी है। Samsung एक बहुत ही बडा इमानदार और बिस्वस्त कंपनी है जिसके कारण यह कंपनी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इसका हर कोई प्रोडक्ट बिलकुल Genuine होता है।

बाजार में केबल Samsung के मोबाइल ही नहीं, बहुत सारे घरेलू उपकरण भी उपलब्ध है। जेसे वाशिंग मशीन, कम्प्य़ूटर, टीवी, एयर कंडीशनर, फ्रिज, मिक्सी, इस तरह के बहुत सारे घरेलू आइटम मार्केट में मिल जायेगे । लेकिन Samsung को सफलता आखिर मोबाइल से मिली। जब लोग Samsung के product खरीदते है तो उनके मन में ये सवाल जरूर आता होगा के आखिर Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. तो आज इस आर्टिकल में Samsung के बारे में जानेंगे । Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. तो चलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

Samsung किस देश की कंपनी है

सैमसंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक समान बनाने वाली काफी लोकप्रिय कंपनी है। सैमसंग कंपनी ने लगातार अपने यूजर्स को नए-नए आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए हैं। सैमसंग कंपनी लगभग 75 से भी अधिक देशों में मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल कर रही है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सैमसंग कितनी बड़ी कंपनी है। सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जो बहुत से इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है जो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होती है।

जैसे की Refrigerators, Microwave, Washing Machines, Air Conditioners, TV, Computer Monitor और Mobile आदि, लेकिन सैमसंग को असली पहचान मोबाइल के वजह से मिली। बाकि सब चीज़े मार्केट में चलती तो थी लेकिन उन चीजों की इतनी लोकप्रियता नहीं थी। जब से सैमसंग कंपनी ने मार्केट में आपने “Galaxy” सीरीज के मोबाइल को बाजार में उतारा तब से सैमसंग कंपनी की लोकप्रियता बढ़ती चली गयी। अगर आप सैमसंग कंपनी के यूजर्स है तो आपके दिमाग में ये सवाल जरूर जानना होगा की Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है.

सैमसंग किस देश की कंपनी है – Samsung Kis Desh ki Company Hai

सैमसंग (Samsung) दक्षिण कोरिया देश की Multinational कंपनी है। Samsung कम्पनी केबल भारत का ही नहीं दक्षिण कोरिया के लोगो की सबसे पसंदीदा कम्पनी है। Samsung साउथ कोरिया का सबसे बड़ा ग्रुप माना जाता है जिस प्रकार से भारत का सबसे बड़ा ग्रुप हम सब रिलायंस को मानते है व इस देश की GDP में इस देश की कंपनी का सबसे 17% योगदान रहा। Samsung इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का निर्माण करती है। इस कम्पनी के product दुनिया भर में बेचे जाते है लेकिन कम्पनी की देखभाल आज भी Samsung मुख्यालय से ही होती है। Samsung कम्पनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में है । सैमसंग मोबाइल आज दुनिया में Apple के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी Tech कम्पनी में आती है।

भारत मे भी सैमसंग ने अपनी यूनिट फेक्ट्री लगा रखी हैं जहाँ से कई सारे प्रोडक्ट को तैयार कर भारतीय बाजारों में बेचा जाता हैं। जिनमे सर्वाधिक सैमसंग मोबाइल को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं। इसी कारण सैमसंग। मोबाइल के मार्केट में 26 प्रतिशत का मार्केट शेयर लेकर दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी बनी हुई हैं। भारतीय बाजारों में सैमसंग की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में अपने प्रोडक्ट बेचकर इस कंपनी ने अब तक लगभग 70 हजार करोड़ से भी अधिक का बिक्री रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

भारत में सैमसंग को एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में माना जाता हैं। इसी वजह से इस कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। साल 2018 में Samsung ने भारत के नोएडा सेक्टर 81 में दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की हैं जो करीब 35 एकड़ में फैला हुआ है। इस तरह भारत मे सैमसंग द्वारा अबतक दो जगहों पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स लगाए जा चुके हैं। जिनमे पहला श्रीपेरंबुदूर में तथा दूसरा नोएडा में हैं।

सैमसंग कंपनी क्या क्या बनती है – Products of Samsung in Hindi

सैमसंग कंपनी केवल मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक के सामान नहीं बनती है और भी एसे बहुत सारी प्रोडक्ट है जो बनाती हैं जैसे कि-

  • Housing Complex
  • Mobile
  • Headphone
  • Smartphone
  • TV
  • Pan Drive
  • Laptop
  • Computer
  • SD card
  • Fridge
  • Mobile charger
  • AC
  • Microwave
  • UPS
  • Converter
  • Watch

सैमसंग कंपनी किस तहरे की सेबाए देती है – Services of Samsung Company in Hindi

  • Retail
  • Advertising
  • Hospitality
  • Construction
  • Entertainment
  • Financial Services
  • Shipbuilding
  • Semiconductor Foundry
  • Medical And Health Care Services
    Information And Communication Technology

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है – Samsung Company ka Malik Koun Hai

Samsung कंपनी का मालिक ली ब्यूंग चुल (Lee Byung Chul) है। इन्हें कंपनी का संस्थापक भी माना जाता है इन्होंने ही सैमसंग कंम्पनी की स्थापना 1 मार्च 1938 को की थी। ली ब्यूगं चल का जन्म 12 फरवरी सन 1910 को युरिओंग ग्योंसुंगनाम – दो , दक्षिण कोरिया में हुआ था। इन्होंने इकोनॉमी में ग्रेजुएशन और एमबीए किया था। इन्होंने ही Samsung को टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल किया।

Samsung दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी है। जिसमे मुख्य उपकरण है मोबाइल फोन। इस कम्पनी की शुरुवात सन 1938 में व्यापारिक कम्पनी के तौर पर हुई थी। उस वक्त सैमसंग फल ओर राशन(खाद्य पदार्थ) का समान बेचा करते थे। लेकिन सफलता ना मिलने के कारण 1960 में इलेक्ट्रॉनिक्स के मार्केट में कदम रखे। इसके पीछे इनकी अच्छी समझ बूझ और कड़ी मेहनत लगी है। अब Lee Byung Chul इस दुनिया मे नही हैं। इनकी मृत्यु 19 नवंबर 1987 को सियाल, दक्षिण कोरिया में हुई। इसके बाद इस कंपनी को चार भागों Samsung Group, Shinsegae Group, CJ Group and Hansol Group, और Joongang Group में विभाजित किया गया है । इनके चार बेटे और छह बेटियां हैं जो सब मिलकर इस कंपनी को चलाते है।

Samsung कम्पनी भारत में कब आईं

वैसे तो सैमसंग भारत में 1995 में दस्तक दे दी थी लेकिन शुरुवात में कुछ खास कर नहीं पाई।2004 में Samsung ने भारतीय बाजार अपने मोबाइल लॉन्च किए लेकिन वो भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए । लेकिन 2009 में सैमसंग Galaxy सीरीज बाजार में लॉन्च की ओर उसके बाद तो samsung galaxy ने भारतीय मोबाइल मार्केट में धूम मचा दी। ओर लोगो का विश्वास जीत लिया। कम्पनी को उसके बाद चाइनीज स्मार्टफोन ने खूब टक्कर दी लेकिन Samsung के हौसले को नहीं तोड़ सके आज भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन सैमसंग के ही है।

Samsung Company का सबसे पहला मोबाइल फोन कौन सा है?

Samsung का सबसे पहला मोबाइल फोन सन 1985 में lunch हुआ था और उसका नाम “Samsung SC-1000” था लेकिन यह मोबाइल फोन को हाथ में इस्तेमाल नहीं करते थे क्योंकि इसका ओजन काफी ज्यादा था, इस मोबाइल फोन को कार में इस्तेमाल किया जाता था।

Samsung का पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट क्या है?

Samsung का पहला इलेक्ट्रॉनिक आइटम 1969 में बनाया था ओर आइटम था Black and White TV मॉडल p-3205 था। कम्पनी इस टीवी को 1970 में लॉन्च किया था।

सैमसंग कंपनी के CEO कौन है

सैमसंग कंपनी को 4 भागों में विभाजित किया गया है। वर्तमान में सैमसंग के तीन प्रमुख CEO हैं-

• Chairman & Head- (Device solutions) — Kim Ki Nam Vise
• President & Head (Consumer Electronics) — Kim Hyun Suk
• President & Head ( IT & Mobile Communication) — Koh Dong Jin

सैमसंग कंपनी का इतिहास – History of Samsung Company in Hindi

दोस्तों, यहां पर में बता दुं की किसी भी business को आज सुरु किया और 1 महीने में सफलता प्राप्त हो जाएगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है ठीक उसी प्रकार Samsung company के साथ भी कई सारे परेशानी को सामना करने को पडा है।

Samsung कंपनी को Lee Byung Chul ने स्थापित किया था, और Lee Byung Chul एक संपन्न परिवार से जमींदार और अमीर परिवार में जन्मे व्यक्ति थे। उनके पास में वैसे भी पैसे की कोई कमी नहीं थी लेकिन उन्होंने फिर भी खुद का नाम बनाने के लिए एक कंपनी Samsung की स्थापना करी थी। जब दक्षिण कोरिया में टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं था, इसके पश्चात उन्होंने अपनी Samsung कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया, तथा 19 नवंबर 1987 को Lee Byung Chul मृत्यु को प्राप्त हुए।

Lee Byung Chul की वजह से आज के समय Samsung दुनिया की सबसे शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल है। सन 1938 में इस कंपनी की स्थापना करी गई थी, तथा साउथ कोरिया के सियोल में इस कंपनी का हेड क्वार्टर स्थित है। अब हम जान चुके है कि Samsung कंपनी साउथ कोरिया की एक कंपनी है। जब Lee Byung Chul ने सैमसंग कंपनी की शुरुआत की थी तब उन्होंने मात्र 40 लोगों के साथ सन 1938 में Samsung की स्थापना की थी।

Samsung की कंपनी ने सबसे पहले मछलियां, न्यूडल्स, तथा सब्जियों को बेचने का काम शुरू किया था जिसमें उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। लेकिन इसके बाद सन 1947 आते-आते उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस, टेक्सटाइल तथा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी अपना कदम रखना शुरू किया। सन 1947 में उन्होंने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अपना हेड क्वार्टर खोला। एक तरीके से व्यापक रूप से Samsung कंपनी ने 1969 में क्षेत्रवृद्धि करते हुए टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना कदम रखा।

उन्होंने अपना सबसे पहला प्रोडक्ट एक ब्लैक एंड वाइट टेलीविजन के तौर पर बेचना शुरू किया, जिसके बाद में उन्होंने विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल सामान जैसे कि रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, फ्रिज, टीवी, इन सब का व्यापार करना भी शुरू किया। सन् 1980 में Samsung ने कंप्यूटर और Mobile के पार्ट्स बनाना भी शुरू कर दिए थे। इसके अलावा उन्होंने मेमोरी कार्ड बनाना भी शुरू किया, और इसके बाद में Samsung की कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

FAQs

सैमसंग कस्टमर केयर टोलफ़री नंबर (India) क्या है?

1-800-5-726-7864, 1-800-40-726-7864

Samsung कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

सैमसंग कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट है —www.samsung.com

Samsung कंपनी का मालिक कौन है?

सैमसंग कंपनी का मालिक Lee Byung Chul हैं।

Samsung का पहला फोन क्या था?

Samsung का पहला फोन SC-1000 था।

Samsung का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Samsung M01 है।

Samsung का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

Samsung का सबसे महंगा फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 के 12 GB RAM, 256 GB स्टोरेज की कीमत 1,49,999 रुपये है।

Samsung कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Samsung कंपनी की स्थापना 1938 मे हुई थी।

Samsung कहा की कम्पनी है?

Samsung साउथ कोरिया की कम्पनी है।

Samsung पूरे दुनिया में कितने नंबर का फोन है ?

Samsung ने Apple को पछाड़कर No-1 स्मार्टफोन कॉम्पनी बन गई है।

Samsung चाइना देश की कंपनी है?

बहुत सारे लोग यही सोचते है की Samsung चाइना की कंपनी है, पर एसा नहीं है बल्कि Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है। चाइना मे बस इसकी असेम्ब्लिंग की जाती है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

1 thought on “Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”

Leave a Comment