IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai

By Proud Skill

Published on:

तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे “तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai”। अफगानिस्तान एशिया का एक देश है, जहां अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। 20 साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे — तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai. चलिए शुरू करते है।

आपको ये बता दें तालिबान दूसरी बार अफगानिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज हुआ है। पहली बार अफगानिस्‍तान में तालिबान 1990 के बाद आया था और इसके करीब छह वर्ष (1996-2001) बाद तालिबान अफगानिस्‍तान के कंधार समेत काफी हिस्‍से में आ गया था। कुल मिलाकर इस देश के अधिकतर हिस्‍से में इसका ही शासन था। उस वक्‍त केवल तीन इस्‍लामिक देशों ने ही इस सरकार को मान्‍यता दी थी, जिनमें सबसे पहले पाकिस्‍तान, सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात शामिल था। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ये सभी देश सुन्‍नी बहुल हैं और अफगानिस्‍तान भी सुन्‍नी बहुल ही है। आज में आपको बताएँगे — तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai.

तालिबान क्या है – Taliban Kya Hai

तालिबान या तालेबान के नाम से भी जाना जाता है, एक सुन्नी इस्लामिक आधारवादी आन्दोलन है जिसकी शुरूआत 1994 में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुई थी। तालिबान पश्तो भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है ज्ञानार्थी (छात्र)। ऐसे छात्र, जो इस्लामिक कट्टरपंथ की विचारधारा पर यकीन करते हैं। तालिबान इस्लामिक कट्टपंथी राजनीतिक आंदोलन हैं। इसकी सदस्यता पाकिस्तान तथा अफ़ग़ानिस्तान के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलती है। 1996 से लेकर 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के दौरान मुल्ला उमर देश का सर्वोच्च धार्मिक नेता था। उसने खुद को हेड ऑफ सुप्रीम काउंसिल घोषित कर रखा था। तालेबान आन्दोलन को सिर्फ पाकिस्तान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने ही मान्यता दे रखी थी। अफगानिस्तान को पाषाणयुग में पहुँचाने के लिए तालिबान को जिम्मेदार माना जाता है।

तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai

Taliban ki Jansankhya Kitni Hai

एक रिपोर्ट के अनुसार‌ तालिबान के केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) की 2011मे अफ़गानों की कुल संख्या लगभग 26.5 मिलियन यानी कि 2.7 करोड़ थी. 2017 तक यह 29.1 मिलियन यानी कि 2.93 करोड़ तक पहुंच गई थी और इनमें से कम से कम 15 मिलियन (1.5 करोड़) पुरुष हैं और 14.2 मिलियन (1.42 करोड़) महिलाएं हैं. इनमें से 3 मिलियन यानी कि 30 लाख लोग अफगान नागरिक शरणार्थियों के रूप में भी रहते हैं।

वर्तमान में तालिबान के पास कुल भाग का 6,49,250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर कब्ज़ा है। यह देश साउथ एशिया में आता है वैसे तालिबान कोई देश नहीं है। 1990 के दशक में मुल्ला मोहम्मद उमर द्वारा शुरू किया गया एक संगठन है, जो 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा करके यहाँ राज किया था जिसके बाद अमेरीकी सेना ने यहाँ का मोर्चा संभाला और इसे तालिबानियों से आजाद करवा लेकिन फिर भी तालिबानी अफगानिस्तान से पूरी तरह नहीं निकले थे।

उसके बाद फिर से ये धीरे धीरे करके अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में कब्जा करना शुरू कर दिया और 15 अगस्त 2021 देश की राजधानी पर कब्ज़ा करने के बाद पुरे अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्ज़ा हो गया था इसके बाद इस देश में तालिबान अपनी सरकार चला रहे है जिसमें तालिबान का चीफ लीडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादरी है।

तालिबान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

चलिए आज यहां हम आपको तालिबान के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बता रहे हैं

  • अफगानिस्तान एशिया का एक देश है, जहां पर अब तालिबान का कब्जा हो चुकी है. 20 साल की लंबी लड़ाई के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान लड़ाकों की दस्तक के बाद 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ कर भाग गया।
  • यहां की बीस साल लंबी लड़ाई होने के बाद जब अमेरिका के सेना अफगानिस्तान से निकलते ही कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा कर लिया।
  • पुरे विश्व में अफगानिस्तान का नाम लेते ही अक्सर व्यक्ति को तालिबान के बहुत बड़े आतंक की याद आ जाती है. क्योंकि यहां शुरू से ही तालिबान का आतंकवाद रहा है. अफगानिस्तान की सीमाएं से जुड़े हुए पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़्बेकिस्तान और तजाकिस्तान से लगती हैं।

FAQs

तालिबान का राष्ट्रपति कौन है?
Taliban का राष्ट्रपति के समान नेता Haibatullah Akhundzada है।

तालिबान की स्थापना कब हुई?
Taliban की स्थापना 1990 के दशक में हुई थी।

तालिबान की जनसंख्या कितनी है?
Taliban की कुल जनसंख्या करीब 2.90 करोड़ है।

तालिबान की राजधानी क्या है?
Taliban की राजधानी काबुल हो चुकी है लेकिन यह अन्य देश पर कब्ज़ा करने वाला संगठन है जिसकी कोई अपनी राजधानी नहीं है।

तालिबान की करेंसी क्या है?
Taliban के लोग अभी वोन करेंसी का ही इस्तेमाल कर रहे है जो पहले अफगानिस्तान की थी अभी तक इन्होंने अपनी कोई करेंसी नहीं बनाई है.

तालिबान का चीफ लीडर कौन है?
Taliban के चीफ Mullah Abdul Ghani Baradar है।

तालिबान का क्षेत्रफल कितना है?
Taliban अब तक करीब 6,49,250 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर कब्ज़ा कर चूका है इसका कुल क्षेत्रफल 6,52,860 वर्ग किलोमीटर है लेकिन इसमें से पंजशीर अफगानिस्तान का ही हिस्सा है जिस पर अभी तक तालिबान कब्जा नहीं कर पाया है पंजशीर का कुल क्षेत्रफल 3610 वर्ग किलोमीटर है.

तालिबान के पास कितनी सेना है?
Taliban के पास कुल 70,000 सेना है।

क्या तालिबान एक देश है?
नहीं तालिबान एक देश नहीं है. परन्तु अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद इसे तालिबान के नाम देना शुरू कर दिया है।

तालिबान की कुल आबादी कितनी है?
Taliban की कुल आबादी 2.90 करोड़ है।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

1 thought on “तालिबान की जनसंख्या कितनी है – Taliban ki Jansankhya Kitni Hai”

Leave a Comment