IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

IPL 2024: CSK का रथ रोका था? 10 विकेट की धुलाई से RCB को दिया जवाब!

By Rahul kumar

Published on:

IPL 2024

IPL 2024: चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2024 के उद्घाटन समारोह की चमक अभी मिट भी नहीं पाई थी कि CSK ने एकतरफा मुकाबले से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले कई सवाल थे – क्या धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद CSK का प्रदर्शन प्रभावित होगा? क्या युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम को संभाल पाएंगे? लेकिन CSK ने 10 विकेट से मिली जीत के साथ इन सभी सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

RCB का लड़खड़ाता हुआ प्रदर्शन:

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाले CSK के गेंदबाजों ने शुरू से ही अपना दबदबा बना लिया। पिछले सीजन में फीके प्रदर्शन के बाद वापसी करने आए विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। उन्हें मोइन अली की गेंद पर मात्र 18 रन बनाकर चलता होना पड़ा। युवा खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन राहुल त्रिपाठी और राज Angad Bedi भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाकर जरूर कुछ रन जुटाने का प्रयास किया, लेकिन ड्वेन ब्रावो की शानदार यॉर्कर गेंद पर आउट हो गए। अंत तक RCB सिर्फ 130 रन ही बना सकी।

CSK की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संगम:

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करना CSK के लिए रविवार की सुबह की सैर जैसा रहा। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी की पारी खेलते हुए 73 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दूसरे छोर संभाले हुए डेवोन कॉन्वे ने भी 56 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 131 रनों की अविजित साझेदारी ने किसी भी तरह के रोमांच की गुंजाइश को खत्म कर दिया। CSK ने महज 13.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

क्या कहना है कप्तानों का?

जीत के बाद खुश दिख रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “यह जीत टीम के लिए शानदार शुरुआत है। हमने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उम्मीद है इसी लय को आगे भी जारी रखेंगे।” हार के बावजूद फाफ डु प्लेसिस ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “हमें निराशा जरूर है, लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे।”

IPL का रोमांच जारी

CSK की इस जीत ने IPL 2024 के रोमांच का बिगुल बजा दिया है। जहां एक तरफ CSK ने अपनी धमक दिखाई है, वहीं दूसरी तरफ RCB को अपनी कमजोरियों को दूर करने का मौका मिलेगा। फैंस को आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।

Leave a Comment