IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Digital Marketing क्या होता है? Digital Marketing में Career कैसे बनाये? 2023

By Proud Skill

Updated on:

Digital Marketing kya hai : पुराने समय से ही प्रचार करने की प्रथा चलती आ रही है। पुराने समय में लोग प्रचार करने के लिए Printing Press का सहारा लेते थे।

लेकिन समय के साथ – साथ Technology और Computer के आने से प्रचार के तरीके में काफी बदलाव आ गए। वही जब से Internet आया है तब से Marketing करने के लिए लोग अब Internet का ही इस्तेमाल करने लगे हैं।

इसलिए आने वाले समय में Internet पर Marketing बहुत तेजी से बढ़ रही है, और इसमें रोजगार के भी अवसर में बढ़ोतरी हो रही है।

Internet पर Marketing में क्षेत्र में जिस चीज़ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, वो है Digital Marketing. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की Digital Marketing क्या होता है? और कैसे कोई इंसान इस Field से बहुत ज्यादा पैसे कमाने के अवसर को बना सकता है।

Digital Marketing क्या होता है?

आम तौर पर Marketing दो प्रकार के होते हैं, पहला होता है Traditional Marketing और दूसरा होता है Online Marketing. Traditional Marketing की बात की जाये तो यह पूरी तरह से Offline होता था। लेकिन अब लोग Traditional Marketing के साथ – साथ Digital Marketing का भी इस्तेमाल करते हैं।

हालाँकि आपको बता दें की Digital Marketing में भी बिना Internet की सहायता से Marketing की जाती है। यह हम कुछ उदाहरण के द्वारा समझेंगे की यह कैसे होता है।

Digital Marketing  की अगर सरल शबदो में परिभासित किया जाए तो किसी भी प्रकार का Marketing अगर Digitally तरीके से किया जाए तो उसे Digital Marketing कहा जाए।

उदाहरण के लिए आप किसी बड़े Mobile Shop में बजार में ढेड़ सारे Digital Screen देखें होंगे जिसमे उनका दुकान का प्रचार किया हुआ रहता है। हालाँकि इसमें वे लोग Digital Screen का इस्तेमाल करते हैं तो यह Digital Marketing कहलाएगी, पर वे इसे पूरी तरह Offline बिना किसी Internet की सहायता से करते हैं।

पर ज्यादातर Digital Marketing करने के तरीके में हम लोग Computer और Internet का इस्तेमाल करते हैं। Digital Marketing यूँ तो कई प्रकार के होते हैं। पर सभी में ये 04 Components का इस्तेमाल होता है।

  • Text
  • Images
  • Audio
  • Video
Digital Marketing kya hai :
Digital Marketing kya hai :

Online Digital Marketing कैसे की जाती है?

Online Digital Digital Marketing का कहने का यह मतलब होता है की Internet की सहयाता से Digital Marketing कैसे की जाती है।

तो आप इसको आसान शब्दों में इस तरह से समझे Internet पर Website की मदद से Advertisement करने को Online Digital Marketing कहते हैं। और लोग इसी FIeld में अपना Career बनाना चाहते हैं।

आपको बता दें की पूरा Internet Website से मिल कर ही बना होता है, यहाँ तक Youtube.com या फिर Google.com भी एक Website है।

और जितने भी प्रकार के Online यानी Internet पे DIgital Marketing की जाती है, सभी में Website का इस्तेमाल ही होता है। इसलिए अगर हम इसे Online Digital Marketing कहना चाहिए, क्यूंकि Digital Marketing बिना Internet की सहायता से Offline भी कर सकते हैं।

आइये जानते हैं की Online Digital Marketing के कुछ Famous तरीके क्या हैं।

  • Audio Marketing
  • Video Marketing
  • Email Marketing
  • Image Marketing
  • Web Marketing
  • Display Ad Marketing
  • Social Media Marketing
  • Search Engine Optimization

Audio Marketing :

आम तौर पर इन्ही मुख्य तरीके से Online Digital Marketing की जाती है। हम आपको सभी Marketing के तरीके को कम शब्दों में समझाते हैं, की कैसे इन सभी तरह के Marketing की Strategies को Internet पर इस्तेमाल की जाती है।

Video Marketing :

Audio Marketing में सिर्फ Audio का इस्तेमाल होता है। भारत में ऐसे बहुत सारे Online Application लोग इस्तेमाल करते हैं, जैसे Gaana, Savan, Wynk, Spotify जहाँ पर लोग Podcast या फिर गाना सुनते हैं। इन App में Audio को इस्तेमाल कर के किसी चीज़ के बारे में Advertising की जाती है।

Email Marketing :

 Video Marketing में सबसे जायदा इस्तेमाल Youtube.com Website का इस्तेमाल होता है। हालाँकि आप कई सारे Application को Use करते होंगे तो आपको Mobile में भी Video Ad आते हैं। हालाँकि आप इन सभी Ad में आपको एक Link मिलेगा जो की आपको किसी न किसी Website पर लेकर जाएगा।

Image Marketing :

Email Marketing भी Online Digital Marketing के क्षेत्र में बहुत ही जयादा इस्तेमाल किया जाता है। Email Marketing में Company या Client बहुत अच्छे से Email को Design करता है और फिर उसे Targeted Audience को Send किया जाता है। इन Email के अंदर Image, Website Link, Video का भी इस्तेमाल किया  जाता है।

Web Marketing :

Image Marketing को Social Media Platform पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे आपने Linkedin, Facebook और Instagram पर कभी न कभी Sponsored Post देखा होगा। हालाँकि Image Ad को Facebook पर भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। Image पर Click करते ही User को किसी Website पर Redirect किया जाता है।

Social Media Marketing :

Web Marketing Digital Marketing का सबसे बड़ा Part है। Website के माध्यम से प्रचार करने की Process को Web Marketing कहा जाता है। Web Marketing में Blog के माध्यम से प्रचार या फिर कोई Home Page / Landing Page Website के माध्यम से प्रचार किया जाता है।

Display Ad Marketing :

Display Ad Marketing एक ऐसा Skill है, जिसके जरिये Google और Facebook जैसे बड़ी Compani सबसे जायदा पैसे कमाती है।

इसमें Google Ad Campaign या फिर Facebook Ad Campaign में जा कर Ad Banner बनाना पड़ता है। उसके बाद इसमें बजट के अनुसार अलग – अलग Website पर Banner Ad को दिखाया जाता है। यानी जितना ज्यादा बजट उतना ज्यादा Conversion और Lead मिलती है।

Search Engine Optimization :

Social Media Marketing, आज के समय में सबसे अच्छा Marketing सिखने के लिए उन लोगो को जो पूरी तरह से Online Digital Marketing में बिक्लुल Beginners है। Social Media Marketing में Regular Consistency के साथ अलग -अलग Social Media Platform पर Content बनाया जाता है और फिर उन्हें Share किया जाता है।

जैसे की Facebook Page, Instagram Account पे जिनके ज्यादा Followers होते हैं तो वे किसी Brand या Service को Promotion अपने Pages पर करते हैं।

Internet की दुनिया में जिसने अगर SEO यानी Search Engine Optimization के जरिये Marketing को सिख लिया वह बहुत ज्यादा पैसे कमा सकता है।

यह Marketing के क्षेत्र में सबसे कठिन तकनीक है जिसके लिए Client सबसे ज्यादा Payment करते हैं। साथ ही यह Internet पर Marketing का सबसे Effective तरीका है।

आपको बता दें की Google पर कुछ भी Search करता है, उनके Query के अनुसार Website को Top List में Rank करवाना Search Engine Optimization कहलाता है।

इसमें कई सारे चीज़ें को सीखना पड़ता है जिसमे तीन चीज़ें बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है – पहला वेबसाइट डेवलपमेंट, दूसरा कंटेंट राइटिंग, और तीसरा जो की सबसे कठिन है वह है ब्लॉग्गिं।

Online Digital Marketing में Career कैसे बनाये?

आप कई सारे Colleges पर इसकी पढाई कर सकते हैं। या फिर आप Online भी किसी Course के द्वारा इसे सिख सकते हैं। Internet पर आपको Online Digital Marketing के कई प्रकार के Course मिल जाएंगे। पर सबसे अच्छा तरीका है

इसे सिखने का वो है किसी Digital Marketing Company में आप Internship कर लें, और फिर अच्छे से Compani में Digital Marketing Company में Job कर लें।  क्यूंकि जितना ज्यादा आप Practical कर के सिखिएगा उतना आप Video देख कर सिर्फ नहीं सिख पाइयेगा।

read –   क्रिप्टोकरेंसी क्या है और कैसे काम करती है?

Faq:

Question : Digital Marketing की Job में Fresher को क्तिनी सैलरी मिलती है?

 Answer – Digital Marketing में Fresher को Salary 15000 रूपये से लेकर 20000 सैलरी मिलती है।

Question : Digital Marketing को सिखने में कितने दिन का समय लगता है?

 Answer – Digital Marketing को अच्छे से सिखने के लिए कम से कम एक साल का समय लगता है?

Question : Digital Marketing को कहा से सीखें?

Answer – IIDE – Indian Institute of Digital Education | Ranked #1 in India  Platform बहुत ही अच्छा Platform है Digital Marketing सिखने के लिए।

Question : Digital Marketing में सबसे बढ़िया Scope किस Field में है?

 Answer – Digital Marketing में सबसे अच्छा Scope – SEO यानी Search Engine Optimization में है।

निष्कर्ष:

इसमें कोई संदेह नहीं है की Digital Marketing आने वाले समय के साथ बहुत तेजी से बढ़ेगा, लेकिन कहीं न कहीं इसमें उन्ही लोग की Diamond रहेगी जो Marketing का असली मतलब समझते हैं।

इसलिए आपको Digital Marketing या फिर किसी भी प्रकार का Marketing को करने के लिए आपको दुनिया की सबसे Best Marketing पर आधारित पुष्तक – Marketing Management By Philip Kothler को जरूर से पढ़ना चाहिए। अगर आपको Digital Marketing से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये।

Leave a Comment