IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Instagram पर 1k, 10k, 50k, 1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं ? जानिए

By Proud Skill

Updated on:

आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक Smart Phone उपलब्ध होता ही है, और वर्तमान में जिस किसी के पास भी एक Smart Phone है वे किसी न किसी तरीके से Social Media का इस्तेमाल जरूर करते हैं, चाहे वह कोई मनोरंजन के लिए हो या फिर लोगों से जुड़ाव बनाए रखने के लिए। वैसे देखा जाए तो आज के समय में आमतौर पर लोग Social Media का उपयोग लोगों से Connectivity बनाए रखने के लिए ही करते हैं।

लेकिन वर्तमान में Social Media की उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ सोशल मीडिया के बहुत सारे फायदे भी देखने को मिल रहे हैं। आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Social Media Platform में से एक है Instagram। Instagram की Popularity दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और इंस्टाग्राम भी अपने Users को नए नए Features उपलब्ध करा रहा है, जो कि लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है, उन्हीं में से एक है ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका।

इंस्टाग्राम की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण इंस्टाग्राम पर हर तरह के ऑडियंस देखने को मिलते हैं, इसीलिए आज के समय में इंस्टाग्राम ऑनलाइन पैसे कमाने के Best Source में से एक साबित हो रहा है। वर्तमान में जिस भी व्यक्ति के Instagram पर जितने ज्यादा Followers होते हैं, उसे उतना ही ज्यादा पॉपुलर माना जाता है। इसका एक फायदा यह होता है कि इंस्टाग्राम सबसे अधिक Followers वाले Users को ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की सुविधा देता है।

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे Fan Following मौजूद हैं, जिसके कारण वे घर बैठे काफी अच्छा इनकम कमा रहे हैं। लेकिन आपको बता दे की Instagram पर किसी भी Users के अधिक Followers होने से Instagram Direct उस यूजर को पैसे नहीं देता है, बल्कि Instagram अपने Fan following का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह से पैसे कमाने का मौका देता हैं।

यदि आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 1k Followers मौजूद हैं, तो भी आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहिए। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘इंस्टाग्राम पर 1k, 10k, 50k, 1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?’ इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं।

इंस्टाग्राम पर 1k, 10k, 50k, 1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर 1k, 10k, 50k, 1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?

वैसे तो Instagram किसी भी User या Creator को Followers Based पर Direct पैसे नहीं देता है, लेकिन आपके Instagram पर जितने ज्यादा Followers होंगे आप Instagram के माध्यम से उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम अपने Users को Followers के जरिए अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका देता है। वर्तमान में जिस भी User के पास अच्छे खासे Followers होते हैं, उन्हें काफी पॉपुलर माना जाता है, और वे अपने इसी Popularity का इस्तेमाल करके Instagram Monetization के जरिए पैसे कमा सकते हैं। तो आइए इस विषय के बारे में एक-एक करके जानते हैं-

read also- Youtuber kitna Paisa Kamate Hai

1k Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?

आज के समय में बहुत सारे लोगों के 1k Followers यानी कि 1000 Followers होते हैं। 1k Followers होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपने इस फॉलोअर्स का इस्तेमाल करना नहीं आता है, उन्हें नहीं पता होता कि 1k फॉलोअर्स होने पर भी वे Instagram से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके भी इंस्टाग्राम पर 1k Followers मौजूद है, तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से किसी भी Topic पर Refer and Earn, Affiliate Marketing, Reels या Instagram Ad, आदि चीजों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके Followers आपके द्वारा किए गए Posts पर अच्छा Response करते हैं, तो आप अपनी Instagram Id का इस्तेमाल आसानी से घर बैठे पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत सारे App हैं, जोकि अपने Refer and Earn Program के जरिए पैसे कमाने के मौके देते हैं, तो आप ऐसे Apps को Promote करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके Followers आपके द्वारा Promote किए गए Referal Link के जरिए App को डाउनलोड करते हैं, तो आप इससे महीने के कम से कम 5 से 7 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम पर Content Creator और Affiliate Marketer के रूप में भी किसी भी Product को Promote कर सकते हैं। यह तरीका भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका साबित होता है, और अगर आपके द्वारा Post किए गए Reels और Content पर अच्छे Views आते हैं, तो आप Instagram Reel Bonus Program के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

10k Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?

अब बात करें कि इंस्टाग्राम पर 10k Followers होने पर कितने पैसे मिलते हैं, तो आपको बता दें कि 1k Followers के मुकाबले 10k Followers यानी कि 10000 Followers होने पर इंस्टाग्राम Income और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जहां आपके 1k फॉलोअर्स कम कर रहे थे, वहीं उसकी जगह अब 10k फॉलोअर्स काम करेंगे।

इस तरह से यदि आप अपने Instagram Id के माध्यम से किसी भी Product, Brand या Apps को Promote करते हैं, और आपके Followers में से कम से कम 2 से 3 हजार लोग भी आपके Referal Link के जरिए Apps को डाउनलोड करते हैं तो आप इसके माध्यम से 10 से 15 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। इस तरह से जितने ज्यादा Followers आपके Instagram Id पर Active रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा Income होगा।

50k Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?

50k Followers यानी कि 50000 Followers, जो की बहुत ही ज्यादा होता है। आमतौर पर देखा जाए तो किसी भी यूजर्स के 50k Followers इतनी आसानी से नहीं होते हैं, इसके लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन यदि आपके Instagram पर 50k Followers मौजूद है, तो आपको इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे बेहतरीन तरीके देखने को मिलेंगे।

50k Followers होना कोई छोटी बात नहीं है। 50k Followers होना किसी Popular आदमी से कम नहीं है, और आप अपने इसी Popularity का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में ऐसी बहुत सारी Companies हैं, जो कि अपने Product या Brand को और भी ज्यादा Promote करने के लिए Sponsorship Provide कराते हैं।

तो ऐसे में यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे Active Followers हैं,  तो आप किसी भी प्रोडक्ट का Sponsorship लेकर आसानी से 50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं। लेकिन केवल 50k Followers होने पर कोई भी बड़ी कंपनी सामने से Sponsorship का Offer नहीं देती हैं, आपको इसके लिए खुद ही Apply करना होगा।

इसके अलावा 50k Followers होने पर आप Affiliate Marketing के जरिए भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं, और इसके साथ ही साथ वर्तमान में ऐसे बहुत सारे Instagram Pages मौजूद है, जिनको Promote करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा एक्टिव फॉलोअर्स होते हैं, उतना ही ज्यादा Affiliate Marketing करना फायदेमंद बन जाता है।

देखा जाए तो Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा Platform है, जो की लोगों को बहुत ही सरलता से Online पैसे कमाने का मौका देता है। तो कुल मिलाकर के आप अपने Instagram Page का इस्तेमाल किसी भी Company, Brand, Product, या Apps आदि को Promote करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?

1M Followers यानी की 10 लाख Followers कोई छोटी बात नहीं होती है। 10 लाख Followers इतनी आसानी से नहीं होते हैं, इसके लिए एक व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। 1M Follower होना किसी Celebrity से कम नहीं है।  यदि आपके इंस्टाग्राम पेज पर 1M Followers हैं, तो आप भी सेलिब्रिटी के Category में आएंगे और इस तरह से आपके लिए Instagram के माध्यम से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे।

आपके Instagram Page पर जितने ज्यादा Followers बढ़ते जाएंगे आपका Income भी उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा। यदि आपके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन Followers है, इसका मतलब यह है कि लोग आपके कंटेंट को, आपके पोस्ट को और आपको बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और Follow भी करते हैं। तो इस तरह से यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर Regular Post और Unique Content पोस्ट करते हैं, तो आपके इंस्टाग्राम पर और भी ज्यादा फॉलोअर बढ़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इंस्टाग्राम पेज पर एक्टिव होंगे। तो ऐसे में आपको इन सभी चीजों से इंस्टाग्राम के जरिए काफी अच्छा Income मिलेगा।

इसके अलावा 1M Followers होने पर आपको अलग-अलग और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा Sponsorship के भी Offer आने शुरू हो जाएंगे, तो आप अपने अनुसार किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या ब्रांड को Promote करने के लिए Sponsorship ले सकते हैं और महीने के 5 से 10 लख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने Instagram Page का इस्तेमाल Brand Promotion, Product Promotion या विज्ञापन आदि चीजों के लिए भी कर सकते हैं। अधिक फॉलोअर्स होने के कारण आप अपने इंस्टाग्राम पेज का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के ऑनलाइन कम करने के लिए कर सकते हैं, जो कि आपको Online काफी अच्छा Income कमाने का अवसर देंगे। 

निश्कर्ष:-

 आज के समय में Instagram का इस्तेमाल अधिकतर व्यक्ति करते ही हैं।  इसीलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल के जरिए आप सभी को ‘इंस्टाग्राम पर 1k, 10k, 50k, 1M Follower पर कितने पैसे मिलते हैं?’ इस विषय के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment