IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है | Alarm Setting In Mobile

By Proud Skill

Updated on:

आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के इस बढ़ती हुई आधुनिकता के जमाने में जीने का तरीका भी आधुनिक बन गया है। वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों के पास एक Smart Phone उपलब्ध होता ही है, और आजकल अधिकतर कामों को मोबाइल फोन और इंटरनेट के माध्यम से करना संभव हो गया है। इंटरनेट और मोबाइल फोन ने भी लोगों के जीवन को काफी ज्यादा सुविधाजनक और आसान बनाया है।

वर्तमान समय में Mobile Phone को एक Mini-Laptop की तरह माना जाता है, जिसके माध्यम से किसी भी तरह के काम को कभी भी और कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है। एक समय था जब अलार्म की सुविधा पाने के लिए Alarm Clock का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें बस अलार्म का टाइम सेट करना होता था और फिर वह Alarm Clock ठीक उसी टाइम पर बचकर हमें सूचित कर देता था। लेकिन बदलते हुए Generation के साथ-साथ Alarm की सुविधा भी बदल गई है।

आज के समय में मोबाइल फोन ने Alarm Clock की जगह ले ली है। जैसे-जैसे समय बदलता गया, नई नई Technology का आविष्कार होते गया, वैसे-वैसे Alarm Clock की उपयोगिता भी खत्म होती गई। क्योंकि जिस तरह से मोबाइल फोन बिल पेमेंट से लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग करने तक की सुविधा घर बैठे देता है, ठीक उसी तरह से एक Smart Phone में Alarm और Calendar जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

Mobile Phone में अलार्म सेट करना काफी आसान होता है, बस आपको अपने अनुसार अलग-अलग टाइम पर अलार्म सेट करना होता है और फिर मोबाइल फोन आपके द्वारा सेट किया गए टाइम पर Automatic बचकर आपको अलर्ट कर देगा। लेकिन आज के समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें फोन में अलार्म सेट करना नहीं आता है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है | Alarm Setting In Mobile। तो आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है
फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है

फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है | Alarm Setting In Mobile

 सभी के जीवन में कभी ना कभी सुबह जल्दी उठने की नौबत जरूर आती है, चाहे कोई Function हो या कोई Program या फिर Students को सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना हो। इन सभी चीजों के लिए बहुत पहले से Alarm Clock का इस्तेमाल किया जा रहा है,  लेकिन बदलते हुए जमाने के साथ-साथ Alarm Clock की जगह Mobile Phone का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

आज के समय में मोबाइल फोन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा, सुविधाजनक और आसान Technology साबित होता है। पहले के समय में जिस काम को करने के लिए घंटो समय लग जाया करता था, आज उसी काम को बड़े कम समय में कर पाना संभव हो गया है। मोबाइल फोन के अंतर्गत बहुत सारे अलग-अलग तरह के उपयोगी फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो कि वाकई में लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

आज के समय में एक Smart Phone हमारी आम जरूरतों में से एक बन गया है। पहले के समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल Communication के उद्देश्य से किया जाता था, लेकिन अभी के समय में Internet की उपयोगिता बढ़ाने के कारण मोबाइल फोन का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के कामों को करने के लिए किया जाता है, जिसमें Alarm, Calendar, आदि चीजें भी शामिल है।

आज के समय में लगभग सभी किसी के पास एक Smart Phone उपलब्ध होता ही है, और अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अलार्म की सुविधा पा सकते हैं। आपको इसके लिए किसी भी Alarm Clock की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल फोन में अलार्म सेट करना बहुत ही आसान होता है, और बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल अपनी दैनिक जीवन में करते भी हैं।

वैसे तो एक स्मार्टफोन के अंतर्गत अलार्म सेट करने के दो तरीके देखने को मिलते हैं, जिसमें पहला तरीका Play Store के माध्यम से Alarm App का इस्तेमाल करना और दूसरा अपने मोबाइल फोन के ही Default Clock Alarm के जरिए अलार्म सेट करना है। लेकिन आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका मोबाइल फोन का Default Clock App है, क्योंकि Default Clock Alarm का इस्तेमाल करना ज्यादा सरल साबित होता है।

आज के समय में Android Mobile में अलार्म सेट करने के लिए अलग-अलग तरह के Apps देखने को मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको बिना किसी App का इस्तेमाल किये मोबाइल फोन के ही Default Clock App में अलार्म कैसे सेट किया जाता है, इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए Step By Step इसके बारे में जानते हैं-

read also – My First Vlog Viral कैसे करे 2023, 

Android Phone में Alarm Set करने का तरीका-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Default Clock App को ओपन करना है, जो की सभी मोबाइल फोन में पहले से ही Installed रहता है।
  • App को Open करते ही Home Page पर आपको Alarm, Clock, Stopwatch, Timer जैसे Options देखने को मिलेंगे, आपको उनमें से Alarm के Option पर Click करना है और फिर अलार्म सेट करने के लिए वहां दिए गए प्लस (+) के Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने अनुसार टाइम सेट करने का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप Scroll Up या Scroll Down करके Time Select कर सकते है।
  • कुछ Android Mobile Phone में Time Type करने या दिए गए Clock के माध्यम से Time Select करने की भी जरूरत पड़ती है। यह अलग-अलग मोबाइल फोन में यह अलग-अलग Setting हो सकता है।
  • Time Select करने के बाद सबसे जरूरी आपको am और pm Select करना है। अलार्म सेट करने के लिए am और pm बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अगर आप सुबह के लिए अलार्म सेट कर रहे हैं तो am के Option को Select करें और यदि आप afternoon के लिए अलार्म सेट कर रहे हैं तो pm के Option को Select करें।
  • सब कुछ अच्छे से Select करने के बाद अब आपको Ok या फिर Save के Option पर Click करना है। इतना करने के बाद आपके मोबाइल फोन में अलार्म Successfully Set हो जाएगा और फिर आपके द्वारा सेट किया गये Time पर आपका Alarm बजकर आपको Alert कर देगा।

निष्कर्ष:

वैसे तो मोबाइल फोन में Alarm Set करना बहुत ही आसान होता है, लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना नहीं आता है। इसीलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है | Alarm Setting In Mobile’ इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment