IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

My First Vlog Viral कैसे करे 2023, Description, Tag यहाँ से कॉपी करे

By Proud Skill

Updated on:

आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के इस बढ़ते हुए आधुनिकता के जमाने में पैसे कमाने का तरीका भी आधुनिक बन गया है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Online Platforms मौजूद है, जिनके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने में काफी मदद मिलती है।

उन्हीं Platforms में से एक है Youtube। Youtube आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Online Platforms में से एक है, जो कि लोगों को Video Content के जरिए Online पैसे कमाने की सुविधा देता है।

आजकल Youtube का इस्तेमाल तो हर एक व्यक्ति करते ही हैं, और आज के समय में लाखों-करोड़ों लोग अपने Youtube Channel के जरिए घर बैठे पैसे तो कमा ही रहे हैं,

लेकिन इसके साथ ही साथ काफी Famous भी हो रहे हैं। Youtube पर आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं, और आजकल Youtube पर My First Vlog से Videos काफी ज्यादा Viral हो रहे हैं।

Youtube पर Vlog Video की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण अधिकतर लोग अपने Youtube Channel की शुरुआत कर रहे हैं, और बहुत सारे लोग इसमें सफल भी हो रहे हैं।

यदि आप भी Youtube पर अपने Vlog Youtube Channel की शुरुआत करना चाहते हैं, और अपने First Vlog को Viral करना चाहते हैं, तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए My First Vlog Viral कैसे करे 2023 विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। तो आइए बिना समय गवाएं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

My First Vlog Viral कैसे करे

My First Vlog Viral कैसे करे 2023

आज के समय में अधिकतर लोग अपने Youtube Channel की शुरुआत तो करते ही है,  लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है की Video Posting के दौरान किन-किन बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना होता है। अक्सर लोग अपने First Vlog Video में ही गलतियां करते हैं, जिसके कारण उनके First Vlog के का साथ-साथ बाकी Vlog भी Viral नहीं हो पाते हैं।

अधिकतर लोग My First Vlog Video Posting के दौरान कुछ गलतियों को दोहराते हैं। आप उन गलतियों को ना दोहराए इसीलिए आपको बता दूं कि My First Vlog Viral करने के लिए सबसे पहले आपको Youtube के Algorithm को अच्छे से समझना होता है, इसके साथ ही साथ Video Posting के दौरान कुछ Techniques और Tips का भी इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। तो आइए सबसे पहले Youtube के Algorithm को समझते हैं-

  read also-  Youtube se Video Kaise Download Kare 

Youtube Algorithm क्या है?

Youtube Algorithm यूट्यूब वीडियो पोस्ट करने का एक Process होता है, जो की मुख्य रूप से तीन Concepts पर काम करता है पहला CTR, दूसरा Watch Time और तीसरा Video SEO। तो आइए इन तीनों के बारे में एक-एक करके जानते हैं-

1.CTR (Click Through Rate)

CTR का पूरा मतलब Click Through Rate होता है, जिसका मतलब Youtube Thumbnail है। जब भी आप Youtube पर Video Post करेंगे, तो आपको एक Attractive Thumbnail बनाने की जरूरत होगी जोकि आपके वीडियो को लोगों के सामने प्रस्तुत करने में मदद करेगा। आपके द्वारा बनाए गए Attractive Thumbnail के जरिए ही लोग आपके वीडियो को देखेंगे और वीडियो पर क्लिक करेंगे। ऐसे में जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो पर क्लिक करेंगे, यूट्यूब उतना ही ज्यादा आपकी वीडियो को Promote करेगा और लोगों के सामने Show करेगा। इसीलिए My First Vlog Viral करने के लिए Attractive Thumbnail बनाना बहुत ही जरूरी होता है।

2.Watch Time-

My First Vlog Viral करने के लिए दूसरा सबसे जरूरी Algorithm Watch Time होता है। जब भी आप कोई Video Post करते हैं, तो लोग आपकी वीडियो को कितनी देर तक देखते हैं ये भी आपके वीडियो को वायरल करने के लिए बेहद जरूरी होता है। आजकल लोग ज्यादातर Short Video देखना पसंद करते हैं, तो ऐसे में यदि आप अपने First blog को Short Video के रूप में बनाते हैं, तो आप के वीडियो पर अच्छा Watch Time जरूर आएगा। अगर आपके वीडियो का CTR और Watch Time यूट्यूब Algorithm के अनुसार है, तो आपका My First Vlog Viral जरूर होगा।

3.Youtube Video SEO-

CTR और Watch Time के साथ-साथ Youtube Videos SEO पर भी काम करने की जरूरत होती है। SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है, इसका मतलब यह है कि आपको Youtube के Search Engine के अनुसार अपने वीडियो को Optimize करना होता है। SEO Youtube Video पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाने में मदद करता है। SEO के अंदर Title, Tag, Description, आदि चीजें आती है, जोकि आपके वीडियो के बारे में लोगों को बताता है। इसीलिए My First Vlog Viral करने के लिए SEO पर विशेष रूप से काम करना जरूरी होता है।

My First Vlog Viral करने के Techniques और Tips-

My First Vlog Viral करने के लिए Youtube Algorithm को समझने के बाद कुछ Video Posting के दौरान कुछ Techniques और Tips का इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है, जोकि निम्नलिखित है-

1.My First Vlog Video की Quality अच्छी रखे-

My First Vlog Viral करने के लिए वीडियो की Quality पर विशेष रूप से ध्यान देना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि वर्तमान में अच्छी Quality वाली वीडियो को ही ज्यादा पसंद किया जाता है। Video की Quality अच्छी होने पर Youtube भी उस वीडियो को Promote करता है, और इस तरह से उस वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आने की संभावना होती है।

2.My First Vlog Video Editing अच्छे से करें-

My First Vlog Viral करने के लिए Editing पर भी अच्छे से काम करना जरूरी होता है, क्योंकि Editing के माध्यम से ही एक अच्छी Quality की Video तैयार होती है,

जो कि लोगों को आकर्षित करने के लिए बेहद ही जरूरी होती है। आज के समय में लोग साधारण वीडियो को देखने से ज्यादा Editing Video को देखना पसंद करते हैं, तो आप भी अपने First Vlog Viral करने के लिए Video Editing को अच्छे से जरूर करें।

3.My First Vlog Video की Content और Script पर विशेष रूप से ध्यान दे-

किसी भी Youtube Video को वायरल होने के लिए उसका Content और Script का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि जो भी लोग आपके वीडियो को देखेंगे वे आपके Content और Script के जरिए ही आपके वीडियो को पसंद करेंगे।

इसीलिए My First Vlog Viral करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा Content Create करना होगा, जिसमें आप अपना Introduction, Video बनाने की वजह और Knowledge से जुड़ी हुई बातें Share कर सकते हैं जोकि आपके First Vlog को वायरल करने के लिए मददगार साबित होगा।

4.My First Vlog Video Short रखे-

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में Youtube पर लोगों द्वारा Long video के मुकाबले Short video को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, और Shorts Video को ही अधिक देखा जा रहा है। इसीलिए यदि आप आपने First Vlog Video की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वीडियो को 1 मिनट या उससे कम ही रखें।

  1. एक अच्छे Background Music का उपयोग करें-

आज के समय में लोग Interesting Video को देखना ज्यादा पसंद करते हैं, और किसी भी वीडियो को Interesting बनाने में Background Music का उपयोग करना बहुत ही अच्छा साबित होता है।

आज के समय में बाकी Vloggers भी अपने Youtube Video के बीच बीच में कुछ Interesting Background Music का इस्तेमाल करते हैं। तो ऐसे में आप भी अपने My First Vlog Viral करने के लिए अपने Video Editing के दौरान अच्छे Background Music का इस्तेमाल जरूर करें।

6.My First Vlog Video में Emotions जरूर डाले-

किसी भी Youtube Video को Viral होने के लिए वीडियो में Emotions का होना बेहद जरूरी होता है,  बिना Emotions वाले Video को लोगों द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है। आज के समय में लोग Interesting Content की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसे में यदि आप अपने First Vlog की शुरुआत करना चाहते हैं, तो एक अच्छे कंटेंट के साथ-साथ अपने वीडियो में Emotions जरूर डालें ताकि लोगों को आपकी वीडियो अच्छी लगे और आपके वीडियो पर अच्छी से अच्छी ट्रैफिक आ सके।

Description,Tag यहाँ से कॉपी करे

My First Vlog वीडियो वायरल करने में Description और Tags का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है। किसी भी वीडियो को अच्छे से Editing करने में Description और Tags शामिल होते है। यदि आप अपने My First Vlog Viral करना चाहते हैं, तो डिस्क्रिप्शन और टैग का इस्तेमाल जरूर करें।

जिसको आप बाकी Viral Vloggers की वीडियो से Copy कर सकते हैं, या आज के समय में ऐसे बहुत सारे लिंक उपलब्ध हैं जिनमें अच्छे-अच्छे डिस्क्रिप्शन दिए गए होते हैं जैसे कि- Today My First Vlog 2023, My First Vlog In Youtube, My First Vlog Video, My First Vlog Viral, आदि। तो आप उन लिंक के जरिए भी My First Vlog Video के Description को Copy करके अपने Video पर Paste कर सकते हैं।

My First Vlog Viral करने के लिए Description का उपयोग करने के साथ-साथ Tags का भी उपयोग करना बेहद जरूरी होता है। आप अपने Video में My First Vlog से Related ही सारे Tags का इस्तेमाल करे जैसे- #My_first_vlog, #Myfirstvlog, #Myfirstvideo-On-Youtube, #My_first_video, आदि। इस तरह से Description और Tags का इस्तेमाल करने से My First Vlog Viral होने में बहुत ही मदद मिलेगी।

निश्कर्ष:

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए ‘My First Vlog Viral कैसे करे 2023’ विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment