IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है

By Proud Skill

Published on:

Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है : नमस्कार दोस्तों, आपको स्वागत है हमारे इस Blog पर, जहापर आज हम आपको बताएँगे “Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है”। बात जब ऑनलाइन शॉपिंग की हो तो दिमाग में सबसे पहले खयाल अमेजॉन का ही आता है वैसे तो लगभग हर एक इंसान Amazon से भली भांति परिचित है। दुनियाभर मे लोग प्रतिदिन घर बैठे ऐमज़ान से समान ऑर्डर करके अपने door steps में अपनी डेलीवेरी प्राप्त करते है साथ ही साथ दुनियाभर मे बहुत से ऐसे लोग है जो Amazon मे अपना समान बेच कर अपने बिजनेस को बढ़ाते है।

इतना ही नहीं Amazon लोगों को Affiliate Marketing करने का भी मौका देता है, जिसमे लोग ऐमज़ान पर बिक रहे सामानों का सुझाव अपने ब्लॉग और यूट्यूब वीडियोज़ मे देकर लाखों रुपये तक कमा सकते है। आज हम इस Article पर जानेंगे – Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है?

Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है

Amazon किस देश की कंपनी है

Amazon एक बहुत बड़ा ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है। यह क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है। वैसे तो Amazon एक E-commerce Website है। जहां पूरी दुनिया के लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में Amazon एक भरोसेमंद कंपनी है जो अपनी सेवाओ के कारण लोगो के बीच इतना पोपुलर है।

Amazon एक ऐसी कंपनी है, जो आपको घर बैठे एक छोटी सी सुई से लेकर 1 बड़े टीवी तक खरीदने की सुविधा प्रदान करती है मतलब आप अमेजॉन से हर प्रकार का समान घर बैठे आसानी से अमेजॉन पर आर्डर करके मंगवा सकते हैं साथ ही आपको यहां पर समय-समय पर भारी डिस्काउंट भी दिया जाता है जिससे आपकी पैसों की बचत के साथ-साथ आपकी मनपसंद चीज खरीदने का अवसर मिलता है। आइए जानते है — Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है।

Amazon किस देश की कंपनी है – Amazon Kis Desh ki Company Hai

Amazon एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है, जो अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। इन देशों में हमारा भारत में शामिल है। बीते कुछ सालों से भारत में Amazon काफी लोकप्रिय हुई है। आज भारत के ज्यादातर लोग Amazon से सामान खरीदना पसंद करते हैं और इसकी मुख्य वजह भरोसा है क्योंकि यह विश्व की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट बनकर उभरी है।

Amazon को एक Online बुक स्टोर के रूप में शुरू किया था जिसमे उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है इसे देखते हुए इन्होंने अमेज़न पर धीरे धीरे बाकि सामान जैसे DVD, सॉफ्टवेयर, घरेलू सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े आदि भी बेंचना शुरू कर दिया।

Amazon की सटीक जानकारी के बारे में तो बताना थोड़ा मुश्किल है, पर अगर आँकड़ो की माने तो अमेज़न पिछले साल 1,254 अरब रूपए की कमाई थी जिसके अनुसार इस कंपनी की प्रतिदिन की आय 338 करोड़ रूपए के आसपास होती है व दिन प्रतिदिन इसकी कमाई में इजाफा ही हो रहा है व हाल में इस कंपनी ने अन्य कई बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे होल फूड्स मार्केट सुपरमार्केट व कीवा सिस्टम्स आदि को भी खरीद लिया जिससे इसकी कमाई में काफी इजाफा हुआ।

Amazon का मालिक कौन है – Owner of Amazon Company in Hindi

Amazon का मालिक जेफ बेजोस है और इन्होंने amazon.com की शुरुआत करके पूरे विश्व भर के लोगों का खरीदारी करने का तरीका को ऑनलाइन कर दिया। यही नहीं ऑफलाइन खरीदारी में लगने वाले कीमत से भी कम पैसे में आपके दरवाजे तक अमेजॉन के द्वारा प्रोडक्ट पहुंचने लगे।

जेफ बेजोस के कड़ी मेहनत से amazon का स्थापना हुआ शुरुआती में वो इस कंपनी का नाम के केडेब्रा डॉट कॉम रखना चाहते थे लेकिन फिर बाद में इन्होंने अपने कंपनी का नाम amazon.com रखा।

जेफ बेजोस मैं अमेजॉन का शुरुआत ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में किया था लेकिन आगे चलकर यह इस वेबसाइट में डीवीडी सॉफ्टवेयर इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़े इत्यादि की बिक्री भी जोड़ दिए। आपने Amazon Kindle के नाम सुना ही होगा जिसके जरिए आप कई तरह के किताबे अमेजॉन से डाउनलोड करके पढ़ते हैं।

Amazon का CEO कौन है

Amazon के वर्तमान CEO Andy Jassy है। Amazon Web Services (AWS) और Amazon music को introduce करने का पूरा श्रेय Andy Jassy को ही दिया जाता है। साल 2021 से ही Andy Jassy Amazon के CEO का पद संभाल रहे हैं। इसके पूर्व साल 1997 में यह इसी कम्पनी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे थे और Amazon कंपनी के मालिक Jeff Bezos स्वयं ही इसके प्रेसिडेंट और CEO का पद संभाल रहे थे। 2021 में इन्होंने CEO के पद से इस्तीफा दे दिया और Andy Jassy को CEO का पद प्रदान कर दिया।

अमेज़न कंपनी द्वारा कौनसी सेवाएं प्रदान की जाती है

Amazon.com कंपनी द्वारा कई उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिनमें शामिल हैं —

• एमाजोन पे
• अमेजॉन प्राइम
• अमेज़ॉन वेब सर्विस
• अमेजॉन स्टोर
• शॉपिंग मॉल
• ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस
• अमेजॉन स्टूडियो
• हर तरह का सामान
• अमेज़न एलेक्सा
• ऐमज़ॉन म्यूजिक
• अमेज़ॉन फायर टीवी
• ऐमज़ॉन रिले
• इनसाइड अमेजॉन न्यूज़
• अमेज़ॉन A To Z
• अमेज़न अकैडमी
• ऐमज़ॉन ड्राइव
• गेम स्टोर
• रीसेलिंग सर्विस
• एफिलिएट मार्केटिंग
• ऐमज़ॉन किंडल स्टोर

Amazon का मुख्यालय कहां है

Amazon का मुख्यालय (हेडक्वार्टर) अमेरिका के Seattle, Washington में स्थित है। Jeff Bezos का Seattle में मुख्यालय स्थापित करने का मुख्य कारण था सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आसानी से मिल जाना, अधिक संख्या में टेक्नोलॉजी कंपनियों का होना, और बुक स्टोर जहां से वह अपने ऑर्डर के अनुसार बुक उपलब्ध कर सके।Amazon की कमाईAmazon कंपनी की कुल वैल्यूएशन लगभग 1.8 trillion ( खरब ) डॉलर की है। वर्तमान समय में Amazon दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर कंपनी है तथा इसके फाउंडर Jeff Bezos की प्रतिदिन की कमाई लगभग 215 million dollar है।

भारत में अमेज़न के सेंटर कहाँ-कहाँ है

• बैंगलोर
• अहमदाबाद
• चेन्नई
• दिल्ली
• गुडगाँव
• हैदराबाद
• जयपुर
• कोलकाता
• पुणे
• मुंबई

Amazon की शुरुआत कैसे हुई

जेफ बेज़ोस जिस दौरान वे अमेरिका में घूम रहे थे, उस दौरान लोगों की खरीदारी में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना, उन्हें समझ आया कि इंटरनेट के बढ़ते दौर में ई-मार्केटिंग कंपनी का भविष्य बेहतर रहेगा और इसमें कुछ किआ जा सकता है। अपने घर के गैराज से काम शुरू किया, बेजोस ने एकेडमी ऑफ अचीवमेंट से इन्टर्व्यू में कहा था कि Amazon.com की शुरुआत में उनके माता पिता ने बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था। उन्होंने मुझपर भरोसा कर अपनी तमाम जिंदगी की सेंविंग खर्च की थी।

जैफ बेजोस की ईमार्केट कंपनी पूरी तरह से इंटरनेट बेस्ड थी और उस समय के लिहाज से ये नया कॉन्सेप्ट था। उनके पिता का पहला सवाल था, इंटरनेट क्या है? और तम ये सब कैसे करोगे। बेजोस के पेरेंट्स उनकी कंपनी और कॉन्सेप्ट पर नहीं, बल्कि खुद बेजोस के काम पर शर्त लगा रहे थे, तब जैफ ने उन्हें बताया था कि 70 फीसदी चांस हैं कि उनका सारा पैसा डूब जाए, जो कि कुछ हजार डॉलर था, पर उन्होंने फिर भी इन्वेस्ट किया था।

शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की, उस समय उनका पूरा फोकस किताबें बेचने पर था, केवल दो हफ्ते में ही उनकी कंपनी की हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की कमाई होने लगी थी। अगले की साल 1995 में अमेजन पर अमेरिका कंपनी क्लेनिर पर्किन्स कॉफील्ड एंड बायर्स ने पैसा लगाया, फिर 1997 में अमेजन ने अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए शेयर बाजार से पब्लिक का लेकर इन्वेस्ट किया, फिर 1999 में अमेजन ने ‘क्लेनिर पर्किन्स’ के पैसे पर 55000% रिटर्न क्रिएट किये थे।

शुरुआती दो महीनों में ही अमेजन ने हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की दर से सामान बेचा. जिससे कंपनी आगे बढ़ती गई, अमेजन लॉन्ग टर्म प्रोफिट पर यकीन करती है, निचे देखें कैसे साल दर साल अमेज़न आगे बढ़ा।

Amazon पर अपना Account कैसे बनाये

• Amazon अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको एक वैलिड नंबर एवं मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
• पहले इस स्टेप में आपको प्ले स्टोर में जाना होगा वहां पर Amazon App सर्च करना होगा जैसे ही आप अमेजॉन ऐप डाउनलोड करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटर प्रेस आएगा।
• नये अमेजॉन अकाउंट बनाने के लिए आपको क्रीट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करेंगे आपका नया पेज खुल जाएगा वहां आपको नया अमेजॉन अकाउंट बनाने के लिए बातएगा।
• नाम की जगह आपको अपना पूरा नाम और अपना नाम भी डालना होगा।
• मोबाइल नंबर की जगह आपको 10 डिजिट का मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक ओटीपी जाएगी।
• ई-मेल पर आप अपनी ईमेल आईडी दे सकते हैं यदि नहीं देंगे तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी पर आप देंगे तो इसे जुड़ी सभी जानकारी ईमेल के माध्यम से आपके पास पहुंच जाएगी।

Amazon पर पासवर्ड बनाये

• Set Password में आपको सिक्स डिजिट का एक पासवर्ड चुनना होगा ध्यान रहे वह पासवर्ड मजबूत हो मजबूत पासवर्ड के लिए एक Capital नंबर एक small नंबर और एक Special Character होना बहुत आवश्यक है।
• अब आप को Verify Mobile Number पर क्लिक करना होगा और अपना number Verify करना होगा।
• जैसे ही Verify करने के लिए क्लिक करें उस पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को डालकर Create Your Amazon Account पर क्लिक करना होगा।
• अगर OTP नही आये तो resend OTP PR click करके दुबारा OTP प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद कुछ जरूरी information दी होगी चाहे तो बह पढ़ सकते हो या फिर continue shopping पर क्लिक करके ऐमेज़ॉन के होम पेज पर जा सकते है।
• रुकिए रुकिएअभी भी Amazon Account Kaise Banaye यह जानकारी पूरा नहीं हुआ अब बारी है एड्रेस डालने की इसके लिए अमेज़न app के बाएं तरफ ऊपर में थ्री लाइन पर क्लिक करके your account मे क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे वहां बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे वहां आपको your addresses क्लिक करना होगा जिससे कुछ इस तरह का एक पेज ओपन हो जाएगा।
• Full name में अपना पूरा नाम दोबारा डाल दीजिए।
• 10 डिजिट का वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा।
• आप जिस भी जगह product delivery नहीं लेना चाहते हैं उस जगह का पिन कोड नंबर डालें आप अपने घर या फ्लैट का नंबर भी दे सकते हैं।

FAQs

Amazon Company का मालिक कौन है?
Amazon Company का मालिक Jeff Bezos है।

Amazon का मुख्यालय कहां है?
Amazon का मुख्यालय वॉशिंगटन, अमेरिका में स्थित है।

वर्तमान में अमेज़न के सीईओ कौन है?
वर्तमान समय में अमेज़न के सीईओ Andy Jassy है, इससे पहले कंपनी का सीईओ का पद कंपनी के मालिक Jeff Bezos ही संभाल रहे थे।

Jeff Bezos के कुल कितनी सम्पति है?
Jeff Bezos के पास कुल 205 बिलियन अमेरिकन डॉलर की सम्पति है।

Amazon की स्थापना कब हुई?
अमेज़न की स्थापना 5 जुलाई 1995 में हुई थी।

Amazon के संस्थापक कौन है?
Amazon के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस है।

अमेजॉन कौन से देश का ऐप है?
अमेजॉन अमेरिका देश का ऐप है।

अमेजॉन कस्टमर केयर नंबर
अमेजॉन के टोल फ्री नंबर 1800 3000 9009/ 888-280-4331 पर 24 घंटे में किसी भी वक्त कॉल कर सकते हैं। अगर आपको अमेजॉन से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हमारा अंतिम शब्द

तो दोस्तों आसा करता हु की आपको हमारे दिया गया जानकारी (Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है) आपको पसंद आया होगा. अगर आपको पसंद आये तो हमें नीच Comments करके बताये और अपने दोस्तों के साथ और Social Media Platforms पर Share जरूर करे. धन्यवाद!

1 thought on “Amazon किस देश की कंपनी है और Amazon की मालिक कौन है”

Leave a Comment