IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Chain System और Network Marketing में क्या अंतर है?

By Proud Skill

Published on:

Chain Marketing System v/s Network Marketing : चेन सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग Selling करने के अलग – अलग दो तरीक़े हैं, परन्तु अभी भी कुछ लोगों कि ये धारणाएँ है कि दोनों सिस्टम एक ही है। पर आपको बता दें की ऐसा बिलकुल नहीं है, Chain System और Networking Marketing दोनों ही एक दूसरे से बिलकुल अलग है।

हालंकि दोनों में बहुत सारी समानताये भी है। परन्तु इन दोनों में बहुत विभिन्नताएं भी है। तो चलिए आज इस लेख मे विस्तार रूप से जानते है, की नेटवर्क मार्केटिंग और चेन सिस्टम में क्या अंतर है।

Chain Marketing System v/s Network Marketing In Hindi

Chain Marketing और Network Marketing, दोनों ही Selling और Networking के अंतर्गत आती है। साथ ही आपको बता दें की Network Marketing एक अलग Concept है और Chain Marketing दरसल Network Marketing का ही एक Part है। इन दोनों चीज़ो के बिच के अंतर् को समझने के लिए हमें पहले इसके उदहारण को समझना होगा। तो आइये सबसे पहले हम लोग जानते हैं की Chain System क्या होता है। 

Chain System क्या होता है?

चेन सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग दोनों ही एक Marketing Strategy है, लेकिन दोनों में काफ़ी विभिन्नताएँ भी हैं। चेन सिस्टम में, आपको एक प्रोडक्ट बेचने के लिए लोगों को Recruit यानी (जोड़ना) होता है, और उन्हें भी प्रोडक्ट बेचने के लिए अन्य लोगों को Recruit करने के लिए कहते हैं।  

इसमें आपको सिर्फ़ Recruit करने पर फ़ोकस करना होता है, और प्रोडक्ट क्वालिटी और Customer Satisfaction पर ध्यान नहीं देना होता है।

इस तरह के बिज़नेस मॉडल में आपको Product Quality और Customer Satisfaction की जगह, सिर्फ़ और सिर्फ़ रिक्रूटमेंट पर ध्यान देना होता है। आपको यह बता दें की यह बिज़नेस मॉडल Illegal भी हो सकता है और इसमें आपको ज़्यादा पैसे कमाने की भी गारंटी नहीं होती है।

Chain Marketing System v/s Network Marketing
Chain Marketing System v/s Network Marketing

READ ALSO – Digital Marketing क्या होता है? Digital Marketing में Career कैसे बनाये? 

चेन सिस्टम के फ़ायदे।

Passive Income : जो भी लोग ये सिस्टम के अंदर काम करते है उन्हें Passive Income जनरेट होती है। क्योंकि यह चेन सिस्टम से बँधा हुआ है यहाँ काम एक बार करने की ज़रूरत होती है।

No Degree Required : Chain System मैं ज्वाइन होने के लिए आपको कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है। आपकी बस Communication Skill अच्छी होनी चाहिये।

Irrespective of Gender, Age and Qualification : इसे हर कोई कर सकता है इसमें आपका Gender, Qualifications, Age कुछ भी Matter नहीं करता।

Chain System में हम आय बढ़ाने के साथ – साथ अपने व्यवसाय को भी हम समृद्ध (बढ़ा) सकते है, और अपना आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।

Time Freedom : यह काम करने के लिए हमें किसी ऑफ़िस या कंपनी में नियुक्त होने की आवश्यकता नहीं होती है हम अपने अनुसार समय और स्थान का चुनाव करके कभी भी और किसी भी वक़्त काम कर सकते हैं।

चेन सिस्टम के नुक़सान।

High Attrition Rate : लोग ज़्यादा समय तक इस बिज़नस में नहीं टिक पाते हैं, इसका कारन हो सकता है कि लोगों को बिज़नस के Expectations और Challenge समझने मे समय लगता है, और उनको सक्सेस एचीव करने के लिए Patience की ज़रूरत होती है।

Dependency On Recruitments : चेन सिस्टम में लोगों का फ़ोकस सिर्फ़ रिक्रूटमेंट पर ही रहता है और Product Selling पर कम ध्यान दिया जाता है इससे Product Quality और Customer Satisfaction पर असर पड़ता है।

 

Misleading Claims : कुछ Fraud कम्पनियां ग़लत तरीक़े से लोगों को मोटिवेट करते हैं इससे लोगों का ट्रस्ट कम हो जाता है और इससे बिज़नस मॉडल पर गलत असर पड़ता है Fraud कंपनियां अपने प्रॉडक्ट और बिज़नस ऑपर्च्युनिटी के बारे में मिस लीडिंग क्लेम करते हैं।

 

Lack of Controls : Chain System में कोई भी इंडिविजुअल कंपनी डिसिज़न और पॉलिसी के ऊपर अपना कंट्रोल पूरी तरह से नहीं रख सकता है, उनको अपने बिज़नस को अपने तरीक़े से चलाने की सुविधा नहीं होती है।

 

Negative Reputation : कुछ कम्पनियां Illegal रूप से काम करती है जिससे लोगों का विश्वास इस बिज़नेस पर कम हो जाता है, इसलिए लोगों के मन में चेन सिस्टम को लेकर Negative Perception है।

Network Marketing क्या होता है?

नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने Products और उसके Benefits के बारे में लोगों को बताना होता है और उन्हें प्रोडक्ट को ख़रीदने के लिए Encourage करना होता है। इसमें, आपको Product Quality और Customer Satisfaction पर भी ध्यान देना होता है। 

नेटवर्क सिस्टम में अपना एक टीम बनाकर उन्हें सही से Train करना होता है और उन्हें भी Product Quality और Customer Satisfaction के बारे में समझाना होता है। अगर आपकी टीम बड़ी हो जाती है तो आपकी इनकम भी बढ़ सकती है। नेटवर्क सिस्टम एक लीगल बिज़नेस मॉडल है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे।

 

  • नेटवर्क मार्केटिंग में इनकम की सीमा नहीं होती है। हमारी इनकम हमारे काम में डिपेंड करती है अगर हम काम अच्छा कर रहे होते हैं तो इनकम बहुत बढ़ सकती है, अगर काम में कमी होती है तो हमारी इनकम उसी अनुसार घटती है।

 

  • नेटवर्क मार्केटिंग काम करने से हमारी समय की बचत होती है हम ख़ुद के Boss होते हैं इसलिए हमें काम करने के समय अपनी अनुसूची को अनुकूल बनाने का अधिकार होता है।

 

  • इस बिज़नस को करने के लिए एक्स्ट्रा प्लानिंग करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। पहले के समय में हम इसे सिर्फ़ ऑफ़लाइन कर सकते थे लेकिन अब Network Marketing ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

 

  • यह एक लीगल और रिस्क फ़्री बिज़नस है, इसमें आप जितना पैसा लगाते हैं उतना का सामान मिल जाता है और हमेशा के लिए कंपनी में काम करने का परमिशन मिल जाता है।

 

  • इस बिज़नस में नॉमिनी दिया जाता है यानी जिस दिन हम इस बिज़नस रिटायरमेंट लेते हैं तो हमारे पोज़ीशन हमारे नॉमिनी को मिल जाएंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुक़सान।

 

  • तो चलिए अब जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्यों नहीं करनी चाहिए, हम सभी जानते हैं हर चीज़ की दो पहलू होती है। अगर किसी चीज़ से हमें फ़ायदे हैं तो उसके नुक़सान भी होते हैं अब हम नेटवर्क मार्केटिंग के नुक़सान से रुबरु होते हैं। 

 

  • हमारा उद्देश्य आपको डीमोटीवेट करना नहीं है, इसके नुक़सान के बारे में जानना ज़रूरी है ताकि इस व्यवसाय को करते समय इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम के लोगों को हम सही दिशा दिखा सके।

 

  • आपको बता दें की इस व्यवसाय में बहुत कम मार्केटर सफल होते हैं। क्यूंकि यहाँ पर हर कोई सफल नहीं हो पाता है। अगर हम इस व्यवसाय में सफलता का प्रतिशत से देखें तो वो आपको 1% से भी कम मिलेगा। 

 

  • कई आंकड़ों के अनुसार यह पाया गया है की लगभग लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के बाद महज एक साल के अंदर ही छोड़ देते है। 

 

  • क्यूंकि शुरुआत में मेहनत अधिक और पैसे पैसे कम मिलते हैं। शुरुआत में हमें अधिक मेहनत करनी होती है और अगर हमारी आय इस अनुसार नही आती है तो हमें हताशा होता है। 

 

  • हर नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप लेवल के लोगों को ज़्यादा पैसा मिलता है, और उस लेवल तक पहुँचने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ता है।

 

  • आय का निश्चित नहीं होना। इस बिज़नस में हमारी आमदनी प्रोडक्ट और सर्विस के Sales पर निर्भर होती है, नेटवर्क मार्केटिंग में Fixed income नहीं होती है। और हमें अच्छी आय के लिए शुरुआत में बहुत मेहनत करनी होती है।

 

  • समाज में सम्मान की कमी। इसका एक नुक़सान यह है कि यह अक्सर अपने रिश्तेदारों को Customer के रूप में देखते हैं, इसलिए कुछ लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ अपने संबंधों को ख़राब कर देते हैं।

 

  • Fraud Company : कई बार ऐसी कंपनियां भी आती है जो Fraud Plan लोगों को दिखाकर अपना उल्लू सीधा करती है और फिर उनसे पैसे लेकर भाग जाती है। इसलिए हमे यह काम सावधानी से करनी चाहिये।

FAQs:

Question :  नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता?

Answer – नेटवर्क मार्केटिंग में लोग एक नेटवर्क बनाकर कम्पनी का माल बेचते हैं।

Question : नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें?

Answer – क्योंकि आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य बहुत ही उज्जवल है, और इसे कोई भी पैसिव इनकम के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

Question : भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कब हुई?

Answer – सन 1995- सन 1996 के बीच भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हुई।

Question : भारत में नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है?

Ans – भारत का नंबर वन Network Marketing कंपनी Vestige है। 

Question :  नेटवर्क मार्केटिंग का जन्मदाता कौन है?

Answer – Mrs PFE AlBEE नाम की महिला ने नेटवर्क मार्केटिंग शुरू किया था।

Question : नेटवर्क मार्केटिंग को लोग ग़लत क्यों बोलते हैं?

Answer – जिन लोगों का नेटवर्क मार्केटिंग में नुक़सान होता है वो इसे ग़लत समझ जाते हैं इस कारण वह नहीं  जुड़ते हैं और लोगों को भी मना करते हैं।

Question : क्या नेटवर्क मार्केटिंग Chain Work हैं?

Answer – नहीं, नेटवर्क मार्केटिंग टीम वर्क है।

Question : यह नेटवर्क मार्केटिंग एक चेन सिस्टम है?

Answer – हाँ, नेटवर्क की एक चेन सिस्टम होता है।

Question : क्या भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बैन हैं?

Answer – नहीं भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बैन नहीं है।

निष्कर्ष :

हमें उम्मीद है कि आज के लेख के द्वारा आपको चेन सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग के बीच अंतर और साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में काफ़ी कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताये, तथा इस लेख को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक share करे

ताकि लोगों को इसके प्रति जानकारी मिल सके और वो जागरूक हो सके। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment