IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Marketing Management By Philip Kotler In Hindi 2023

By Proud Skill

Published on:

Marketing Management By Philip Kotler In Hindi : वर्तमान समय में अधिकतर लोग Business करते हैं,  लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का Business सफल हो पाता है क्योंकि किसी भी Business को सफल बनाने के पीछे एक बेहतर Marketing Management का होना बहुत ही जरूरी होता है।

अगर कोई कंपनी Market में अच्छा Grow कर रही है तो इसके पीछे भी एक बेहतर Marketing Management का ही हाथ होता है, और यदि कोई कंपनी Market में ज्यादा देर तक नहीं टिक पा रही है तो इसका भी मुख्य कारण बेकार Marketing Management होता है।

आज के समय में आपको Internet पर Marketing Management के ऊपर बहुत सारी Informations देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Marketing Management By Philip Kotler In Hindi विषय के बारे में जानकारी देंगे।

Philip Kotler एक महान Writer है, जोकि Marketing Management पर 55 से भी अधिक बुक लिख चुके हैं। इनके द्वारा लिखी गई Book Marketing Management में अपना Career बनाने वाले लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। तो चलिए बिना समय गवाएं Marketing Management By Philip Kotler Book के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फिलीप कोटलर कौन है (Who Is Philip Kotler)

 Philip Kotler अमेरिका के एक महान और प्रख्यात मार्केटिंग लेखक, सलाहकार और प्रोफेसर है, जिनका जन्म 27 मई 1931 में शिकागो में हुआ। उन्होंने वर्तमान में Marketing Management के ऊपर करीबन 55 से भी अधिक पुस्तके लिखी है।

फिलिप कोटलर द्वारा लिखी गई Marketing Management की Book को ‘मार्केटिंग का बाइबिल’ भी कहा जाता है। इसके साथ ही फिलिप कोटलर को आधुनिक मार्केटिंग के जनक के रूप में भी जाना जाता है।

उन्होंने मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। Philip Kotler अपनी Marketing Management की बुक के जरिए लोगों को यह समझाया है कि मार्केटिंग एक कार्यकारी और सामाजिक प्रक्रिया होता है,  जिसके माध्यम से अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में मदद मिलती है।

Marketing Management By Philip Kotler In Hindi 2023
Marketing Management By Philip Kotler In Hindi 2023

Marketing Management By Philip Kotler In Hindi

 जैसा कि हमने आपको ऊपर कहा कि किसी भी Business को सफल बनाने के लिए एक बेहतर Marketing Management का होना जरूरी होता है।

इसके साथ ही बेहतर Marketing Management को अपनाने के लिए Perfect Plan Execution और Techniques का होना भी जरूरी होता है।

लेकिन Marketing Management को समझने के लिए सबसे पहले Marketing होता क्या है, इस बात को समझना जरूरी है। सरल शब्दों में कहें तो Marketing को मुख्य रूप से तीन शब्दों में समझा जा सकता है, जोकि Market > Needs > Profitability है।

इसका सरल सा मतलब यह है कि लोग और समाज की जरूरतों को समझ कर Profitable तरीके से पूरा करना ही Marketing कहलाता है, और यह कभी भी खत्म ना होने वाला Process है।

क्योंकि जैसे जैसे समय बीतता जाता है वैसे वैसे लोगों की जरूरतें भी बढ़ती जाती है, और लोगों के इसी जरूरत को समझ कर उसका समाधान निकालना ही Marketing Management कहलाता है।

Philip Kotler के अनुसार Big amount कमाने के लिए Market में नए-नए Marketing Strategy आते ही रहते हैं। और इस बदलते हुए Digital World में वहीं Business अच्छा और Successful Business है,

जो कि समय के साथ साथ बदलते रहता है और नई नई Techniques को अपनाते रहता है। फिलिप कोटलर ने समाजी जरूरतों और Marketing के Important तथ्यो को ध्यान में रखते हुए ही Marketing Management के बुक में Marketing Techniques, समस्याओं, समाधानों, और संसाधनों, आदि चीजों को शामिल किया है।

आज के समय में बहुत सारे Successful Business देखने को मिलते हैं, लेकिन उन सभी Successful Business को सफल होने से पहले बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है,

जिसे ही Technical भाषा में Management कहा जाता है। फिलिप कोटलर ने अपने द्वारा लिखे गए मार्केटिंग मैनेजमेंट के सभी किताबों में मार्केटिंग प्रोसेस,  मार्केटिंग मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, आदि चीजों को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया है, जोकि Marketing Management में अपना करियर बनाने वाले लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Marketing Management Needs, Wants And Demands By Philip Kotler In Hindi

Philip Kotler की Marketing Management के अनुसार किसी भी तरह के Marketing के अंतर्गत Core Marketing Concept बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और Core Marketing Concept में मुख्य रूप से तीन तथ्य शामिल होते हैं,

जो कि Needs, Wants, And Demands है। यह किसी भी तरह के बिजनेस का मुख्य भाग होता है, जिसके बिना कोई भी Marketing Management अधूरी होता है। तो आइए फिलिप कोटलर के अनुसार Marketing Management के Needs, Wants And Demands को समझते हैं-

Needs क्या है-

Needs जिसे हिंदी में जरूरत कहा जाता है। आमतौर पर लोगों की जरूरतें Food, Water, Air, And Shelter होता है, जिसे हम रोटी, कपड़ा और मकान के नाम से जानते हैं।

इन तीनों चीजों के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं होता है। और मार्केटिंग मैनेजमेंट का मुख्य तथ्य ही Needs यानी कि जरूरत होता है,

जिसको समझ कर लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही Marketing Management के अंतर्गत आता है। फिलिप कोटलर के मार्केटिंग मैनेजमेंट बुक के अनुसार Needs 5 Types के होते हैं, जोकि Stated Need, Real Need, Unstated Need, Delight Need, Secrete Need है।

Wants क्या है-

Wants को भी हम सरल शब्दों में जरूरत के नाम से ही समझते हैं, लेकिन Needs और Wants में अंतर होता है। कोई भी Specific Object जो कि हमारी जरूरतों को पूरा करता है, वह Wants कहलाता है।

सरल शब्दों में समझे तो जब हमें भूख लगती है तो हमें खाना खाना होता है, जो कि हमारी जरूरत है लेकिन जब हमें पिज़्ज़ा, बर्गर, आदि चीजें खाने की इच्छा हो तब वह Needs से Wants बन जाती है।

Demands क्या है-

Demands भी एक तरह से लोगों की जरूरत ही होता है,  लेकिन Demands का मतलब Needs और Wants से अलग होता है। जब किसी एक ही चीज की ज्यादा मांग हो तब उसे Demands कहा जाता है।

किसी भी Product की Demands Customers की चाह और खरीदी पर निर्भर करता है। कहने का मतलब यह है कि कितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं या कितने लोग इस प्रोडक्ट को चाहते हैं, उसी चीज को Product का Demand कहा जाता है।

Marketing Management STP By Philip Kotler In Hindi

 Marketing Management STP, फिलिप कोटलर द्वारा बताई गई मार्केटिंग मैनेजमेंट का मुख्य पहलू है, जिसमें S का मतलब Segmentation, T का मतलब Targeting और पी का मतलब Positioning होता है। तो आइए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं-

Segmentation:-

Segmentation एक तरह का Marketing Strategy होता है। आमतौर पर Market Segmentation को एक बड़े बाजार के रूप में देखा जाता है, जिसमें Customers के सामान जरूरतों और विशेषताओं वाली चीजों को छोटे-छोटे समूह में विभाजित करने की प्रक्रिया शामिल होती है। इस तरह से Business के एक-एक पहलू को समझने में मदद मिलती है, और बिजनेस के लिए अधिक Profitable Filed की पहचान करने में भी मदद मिलती है।

Targeting:-

जब किसी भी Business में Market Segmentation के माध्यम से Market को अलग-अलग भागों में बांट जाता हैं, तब किस Filed में ज्यादा Scope या Opportunities है,

इस बात का आसानी से पता चल जाता है। और जब उसी Market Segmentation को Follow करते हुए उसी राह पर बिजनेस को आगे बढ़ाया जाता है, तो इसे ही Targeting कहा जाता है।

Positioning:-

फिलिप कोटलर के मार्केटिंग मैनेजमेंट बुक के अनुसार Positioning का मतलब Stand है। सरल शब्दों में समझे तो किसी भी Product को Customers के Mind में Stand कराना ही Positioning कहलाता है।

Positioning एक तरह का Marketing Strategy होता है,  जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से Customers को Products ऐसे represent किया जाता है, कि Customers के माइंड में उस प्रोडक्ट का इमेज बन जाए, और फिर कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाएं।

READ ALSO –

Important Fact About Marketing Management By Philip Kotler

  • फिलिप कोटलर के अनुसार आप Marketing कहीं से भी और बहुत ही कम समय में सीख सकते हैं, लेकिन उस मार्केटिंग को अपने जीवन में अपनाने और सही साबित करने में पूरा जीवन लग जाता है।
  • फिलिप कोटलर के अनुसार मार्केटिंग के तीन मुख्य Keywords होते हैं, जोकी Quality, Service और Value है। यही तीन Keywords ही किसी भी तरह के Marketing में Real Value बनाने में मदद करता है और इसके साथ ही किसी भी Marketing को Customer के सामने प्रदर्शित करने का सरल उपाय भी साबित होता है
  • फिलिप कोटलर के अनुसार किसी भी बिजनेस या कंपनी को Sales Department मानकर चलना चाहिए। क्योंकि सेल्स डिपार्टमेंट पूरी कंपनी नहीं होती, बल्कि पूरी कंपनी हि सेल्स डिपार्टमेंट होनी चाहिए।
  • फिलिप कोटलर के अनुसार अच्छी मार्केटिंग मैनेजमेंट के अंतर्गत अच्छा विज्ञापन भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक Attractive Advertisement ही Customer को संतुष्ट करने का कार्य करता है।

 

  • Marketing Management के Rule के अनुसार किसी भी Business में एक सफल सेलर फर्स्ट क्लाइंट और उत्पाद पर ज्यादा Focus करता है ना कि Profit पर, क्योंकि फर्स्ट क्लाइंट और उत्पाद अगर अच्छा हुआ तो Company को अपने आप ही Profit होगा।

 

  • Philip Kotler के Marketing Management के अनुसार Marketing एक तरह का Race होता है, जिसका कोई भी Finish Line नहीं होता है। यानी कि वर्तमान में एक ही जगह पर बने रहने के लिए किसी भी Marketing में तेज रफ्तार होना बहुत ही जरूरी है।

READ ALSO –  Rakesh Jhunjhunwala Share Market Tips In Hindi 

FAQs:

  1. Marketing Management क्या होता है?

Ans:- लोग और समाज की जरूरतों को समझ कर Profitable तरीके से लोगों की जरूरतों को पूरा करना ही Marketing Management कहलाता है।

 2. Philip Kotler कौन है?

Ans:- Philip Kotler अमेरिका के एक महान और प्रख्यात मार्केटिंग लेखक, सलाहकार और प्रोफेसर हैं, जिन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट पर 55 से भी अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

  1. Philip Kotler के मार्केटिंग मैनेजमेंट बुक के अनुसार Needs कितने प्रकार के होते हैं?

 Ans:- Philip Kotler के Marketing Management Book के अनुसार Needs 5 प्रकार के होते हैं, जोकि Stated Need, Real Need, Unstated Need, Delight Need, Secrete Need है।

निश्कर्ष:

 वर्तमान समय में मार्केटिंग लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसीलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Marketing Management By Philip Kotler In Hindi विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए Marketing Management By Philip Kotler In Hindi विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment