IPL 2024 News Today Match Tomorrow Match Mark sheet

Ipl TimeTable Prediction

Network Marketing क्या है? Network Marketing कैसे काम करती हैं? 2023

By Proud Skill

Updated on:

Network Marketing kya hai – आज के इस आधुनिकता भरे जमाने में पैसे कमाने का तरीका भी आधुनिक बन गया है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जो कि घर बैठे Online पैसे कमाने की सुविधा देते है

जिनमें से एक है Network Marketing वर्तमान में Network Marketing पैसे कमाने का बहुत ही प्रचलित Online Platform साबित हो रहा है।

आज के समय में पूरी दुनिया भर में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं, जो कि Network Marketing को अपनाकर अपना कारोबार आगे बढ़ा रही हैं।

Network Marketing अपने किसी भी तरह के Product को Online तरीके से बेचने का एक बहुत ही अच्छा जरिया साबित हो रहा है।

इसके साथ ही वर्तमान में Network Marketing की आवश्यकता भी काफी बढ़ती जा रही है,  और बढ़ती हुई आवश्यकता के साथ-साथ Network Marketing का उपयोग भी काफी बढ़ते जा रहा है।

इसीलिए आजकल सभी लोगों को Network Marketing क्या है? और Network Marketing कैसे काम करती है? इन सभी बातों के बारे में जानकारी होना ही चाहिए। यदि आप Network Marketing के बारे में जानना चाहते हैं,  तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। तो आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

network-marketing-kya-hai
network-marketing-kya-hai

Network Marketing क्या होता है?

Network Marketing एक प्रकार का Business Model होता है, जिसे Direct Selling Business (DSB) और Chain System Business (CSB) के नाम से भी जाना जाता है।

इस तरह के Business Model में ग्राहक को सीधे Company के साथ जोड़ा जाता है, जिसके बीच में किसी भी तरह के Distributor नहीं होते हैं।

Multi Level Marketing (MLM) का यह Business भारत में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।

भारत में इस Marketing की शुरुआत करीब सन 1965 में Global MLM Company Oriflame द्वारा की गयी थी। वर्तमान में Network Marketing Industry करीब 600 Billion से भी अधिक हो गई है। और भविष्य में भी Network Marketing की लोकप्रियता इसी तरह बढ़ते रहेगी।

Network Marketing एक तरह का Chain Marketing System होता है, जिसके अंतर्गत किसी भी Company के साथ जुड़कर उनके Product को sale करना होता हैं।

और उसके साथ ही लोग अपने नीचे अन्य लोगों को जोड़कर एक बड़ा Network बनाने का काम करते हैं। Network Marketing को मुख्य रूप से एक बहुत बड़ी Team के द्वारा किया जाता है।

Network Marketing के अंतर्गत मुख्य रूप से किसी भी Product को Sale किया जाता है। Network Marketing एक Independent Platform होता है,

जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से जुड़ सकता है। Network Marketing के जरिए पैसे कमाने के लिए लोगों को जोड़कर अपना एक बड़ा Network तैयार करना होता है, और इस तरह से यदि आप किसी Product को sale करते है, तो आपको इसका Commission भी प्राप्त होगा।

READ ALSO –  Digital Marketing क्या होता है?

Network Marketing कैसे काम करता है?

वर्तमान समय में Network Marketing को अधिकतर कंपनियों द्वारा अपनाया जा रहा है। ऐसे में Network Marketing कैसे काम करता है,

इस विषय में बात करें तो Network Marketing मुख्य रूप से MLM System पर आधारित एक Chain Marketing होता है,

जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से खुद जुड़कर अन्य लोगों को भी जोड़ना होता है और इस तरह से एक बड़ा Network तैयार करके Company के Product या Service को Sale करना होता है।

सरल शब्दों में समझें तो जब आप किसी Network Marketing Industry से जुड़ते हैं और अपने Product को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को Sale करते हैं,  तो आपको इसका Commission मिलेगा।

इसके साथ ही यदि आप किसी अन्य लोगों को इसमें जोड़ते हैं और उन लोगों द्वारा कोई Product Sale किया जाता है

तो उसका Commission आपके दोस्त और आपको, दोनों को ही मिलेगा। इस तरह से यह एक तरह का पिरामिड होता है,

जिसके अंतर्गत Team के Work करने पर सभी Team Members को Commission मिलता है। और इसके साथ ही जैसे जैसे आप अपने नीचे लोगों को जोड़ते जाएंगे आपको उतना ही Commission मिलते जाएगा।

Network Marketing कितने प्रकार का होता है?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? और यह कैसे काम करती है?, यह जानने के बाद आइए अब जानते हैं कि Network Marketing कितने प्रकार का होता है।  आपको बता दें कि Network Marketing मुख्य रूप से तीन स्तरों पर काम करती है, जो कि निम्नलिखित हैं-

सिंगल-टियर (Single-Tier):

Single-Tier Network Marketing के अंतर्गत आप अपने किसी भी Service या Product को Sale करने के लिए सीधे Company से जुड़े होते है, जिसे Affiliate Program भी कहा जाता है।

इसके अंतर्गत आपको किसी भी तरह के अन्य लोगों को जोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही एक Network बनाने की जरूरत होती है। Single-Tier Network Marketing में Company के Product को Direct Sale करके Commission प्राप्त किया जा सकता है।

टू-टियर (Two-tier):

Two-tier Network Marketing लगभग Single-Tier Network Marketing की तरह होता है, लेकिन Two-tier Network Marketing के अंतर्गत अपने किसी भी तरह के Service या Product को Sale करने के लिए कुछ Staff को जोड़ना पड़ता है।

लेकिन आपका जो Profit होगा वह इस पर निर्भर नहीं करता है। आपके द्वारा काम करने और Product को Sale करने पर ही आपका Commission निर्भर करेगा। जिसके लिए आपको अपने Product को Direct Sale करना होगा और इसके साथ ही आपको कुछ अन्य काम भी करने की आवश्यकता होगी।

मल्टी-टियर (Multi-tier):

Multi-tier Network Marketing के अंतर्गत दो या दो से अधिक Tier शामिल होते हैं।

इस तरह के Network Marketing में मुख्य रूप से अपने Product को बेचने के लिए Chain System तैयार करना होता है,

और इसी Chain System के जरिए अपने Product या Service को Sale किया जाता है और इस तरह से पूरी Team Member को इसका Commission मिलता है।

Network Marketing के फायदे क्या है?

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग Network Marketing जुड़ते जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप Network Marketing को अच्छे से समझ कर इस Filed में अपना Career बना लेते हैं, तो आपको इसके बहुत सारे फायदे (Benefits) देखने को मिल सकते हैं। जिनमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं-

  1. Network Marketing की सबसे अच्छी बात यह है कि हम बहुत कम पैसे में ही किसी Business के साथ जुड़ कर अपना खुद का Income Source बना सकते हैं।
  2. Network Marketing में Risk का खतरा बहुत कम होता है, क्योंकि आप इस Filed में जितना पैसा Invest करेंगे आपको उतने का Product मिल ही जाएगा।
  3. Network Marketing की सबसे अच्छी बात यह भी है कि आप इस Filed में जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं, इसमे कोई fixed salary नहीं होती है। जैसे जैसे आपकी Team और Ranking बढ़ती जाएगी, वैसे वैसे आपका Income भी बढ़ता जाएगा।
  4. Network Marketing में आपको समय की आजादी भी मिलती है। आप जब चाहे, जैसे चाहे, जहां चाहे, अपने अनुसार काम कर सकते हैं। इसमें समय की कोई भी पाबंदी नहीं होती है।
  5. Network Marketing एक Passive Income का Source होता है, यानी कि आप जब काम नहीं करेंगे तब भी आपको Network Marketing के जरिए पैसे मिलते रहेंगे।
  6. Network Marketing के जरिए Communication skill, Self Confidence, Representation Skill, और Marketing Skill Development जैसे बहुत सारे Skill सीखने की भी सुविधा मिलती है।
  7. Network Marketing को बिना किसी Degree के Join किया जा सकता है। इसके साथ ही Network Marketing के अंतर्गत Company देश-विदेश के टूर पर भी भेजती है, जो कि बिल्कुल Free होता है।

Network Marketing के नुकसान

Network Marketing के जितने फायदे देखने को मिलते हैं, उतने ही नुकसान भी देखने को मिलते हैं।  इसलिए यदि आप Network Marketing की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में जरूर जानिए। जिनमें से कुछ नुकसान के बारे में हमने नीचे बताया है-

  1. Network Marketing के जरिए पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों को मनचाहा Income नहीं मिल पाता है।
  2. Network Marketing को Join करने के बाद बहुत कम ही लोग इस Filed में सफल हो पाते हैं। आंकड़ों के अनुसार करीब 1% लोग हैं इस Filed में सफलता प्राप्त कर पाते हैं।
  3. Network Marketing में Fraud होने का खतरा भी बना रहता है, क्योंकि वर्तमान में अधिकतर Network Marketing Companies Froud होती हैं।
  4. Network Marketing में कोई भी fixed Income नहीं होता है। जब आप Product Sale करते हैं या अपने नीचे अन्य लोगों को जोड़ते हैं तभी आपको Income मिलता है, और यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो आपको इससे Income भी नहीं होगा।
  5. वर्तमान में बहुत सारे लोगों के मन में Network Marketing के प्रति नकारात्मकता भरी हुई है, जिसके कारण रिश्ते खराब होना या सम्मान ना मिलने जैसी चीजों की भी संभावनाएं होती है।

FAQs:

Question : Network Marketing का Future कैसा रहेगा?

Answer – जिस तरह से वर्तमान में Network Marketing की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, उस हिसाब से आंकड़ों को देखा जाए तो 2025 तक Network Marketing Industry करीबन 650 Billion से भी अधिक हो जाएगी।

Question : क्या Network Marketing पैसे कमाने का एक सुरक्षित platform है?

Answer – वैसे तो Network Marketing Income का एक बहुत ही अच्छा Source है, लेकिन Network Marketing के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इससे जुड़ी हुई सावधानियों को जरूर जाने।

Question : Network Marketing के जरिए कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Answer – Network Marketing में कोई भी fixed Income नहीं होता है, इसमें आप जितने अधिक लोगों को जोड़ेंगे और जितना ज्यादा काम करेंगे आपको उतना ही ज्यादा Income होगा।

Question : भारत में Network Marketing की शुरुआत कब हुई और भारत की सबसे बड़ी Network Marketing Company कोन सी है ?

Answer – भारत में Network Marketing की शुरुआत सन 1965 में Global MLM Company Oriflame द्वारा की गयी। और भारत के प्रमुख Network Marketing कंपनियां Vestige, Oriflame, Herbalife, DXN India, Modicare, आदि है।

निष्कर्ष:

वर्तमान में Network Marketing की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए Network Marketing क्या है? और Network Marketing कैसे काम करती है?

इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment